/newsnation/media/media_files/2025/08/28/amaal-malik-shraddha-kapoor-2025-08-28-11-46-10.jpg)
Amaal Malik-Shraddha Kapoor Photograph: (Instagram)
Bigg Boss 19: बिग बॉस की शुरुआत होते ही घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. कभी काम को लेकर, तो कभी खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच बहस होने लगी है. वहीं, कुछ लोगों की मस्ती भी दर्शकों को पसंद आ रही है. सिंगर अमाल मलिक (Amaal Malik) बिग बॉस हाउस में फैंस को एंटरटेन करते दिख रहे हैं. अमाल सभी कंटेस्टेंट्स के साथ हंसते-मुस्कुराते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने श्रद्धा कपूर और अपनी मिस्ट्री गर्ल को लेकर बात की है.
श्रद्धा कपूर को बताया 'स्वीटहार्ट'
अमाल मलिक (Armaan Malik) ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तारीफ की. उन्होंने कहा- ' श्रद्धा स्कूल में भी डेंटर पहन के आती थीं, मेरी सीनियर थी. मेरी स्कूल की क्रश थीं और इंसान भी इतनी स्वीटहार्ट है. पूरे इंटरनेट पर सबसे असली फॉलोइंग उस लड़की की है, बिना कुछ किए. स्त्री 2 एक सीन है जहां वो आती है और सबको चोटी से मारती है. इसपर थिएटर में तालियां बजती हैं.' अमाल ने श्रद्धा कपूर की आशिकी 2 की तारीफ की और कहा कि उस फिल्म ने एक्ट्रेस की जिंदगी बदल दी.
मिस्ट्री गर्ल के लिए भेजा खास मैसेज
वहीं, दूसरी ओर अमाल को शो में किसी की याद सता रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने जाकर मैसेज शेयर किया है. उन्होंने कहा- 'मुझे अपने खास इंसान से एक बात कहनी है. वो डरते हैं कि मैं बिग बॉस 19 में कुछ गड़बड़ कर दूंगा. या फिर वहां किसी और को पसंद करने लगूंगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. मैं ये दिल से कह रहा हूं. अगर तुम मुझे देख रही हो, तो समझो मैं यहीं हूं और तुम्हारी इज्जत भी अपने साथ लेकर आया हूं. मैंने तुमसे एक वादा किया है और तुमने भी कहा था कि शो खत्म होने के बाद जब हम मिलेंगे, तो दिल से बैठकर बातें करेंगे. एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करेंगे.' लोगों का कहना है कि अमाल का ये मैसेज उनकी गर्लफ्रेंड के लिए हैं.