'पति के साथ संबंध बनाते वक्त कोई वीडियो बनाए तो प्राइवेसी का उल्लंघन', आलिया भट्ट के पोस्ट पर पायल रोहतगी के बिगड़े बोल

Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपने नए घर का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. इसे लेकर पायल रोहतगी ने एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने अपने नए घर का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. इसे लेकर पायल रोहतगी ने एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Payal Rohatgi-Alia Bhatt

Payal Rohatgi-Alia Bhatt Photograph: (Social Media)

Payal Rohatgi Slams Alia Bhatt: बॉलीवुड स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर पिछले कुछ सालों से बांद्रा में बन रहा है. 250 करोड़ रुपये की कीमत वाला ये 6-स्टोरी बंगला अब लगभग तैयार है. पिछले कुछ दिनों से इस घर के बाहर की फोटो और वीडियो वायरल हो रही थी, जिसे लेकर आलिया ने नारजगी जाहिरक की और इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया. वहीं, आलिया के पोस्ट पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने रिएक्ट किया और एक ऐसी बात कह डाली, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया है और अब आलिया के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

पायल रोहतगी ने कह डाली ऐसी बात

Advertisment
Payal Rohatgi
Payal Rohatgi Instagram Post Photograph: (Instagram)

आलिया भट्ट ने हाल ही में नए घर का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. इस पर पायल  रोहतगी ने लिखा- 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन में नहीं आता है. आपके पति या किसी दूसरे पुरुष के साथ आपका सेक्शुअल एक्टर प्राइवेसी का उल्लंघन है.' इसके बाद पायल ने एक और पोस्ट शेयर किया और लिखा- 'अपने घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है. उम्मीद है आपको बेसिक सेंस होगा. इंफ्लुएंसर्स सड़कों पर (पब्लिकली) वीडियो बनाते हैं, और बैकग्राउंड में घर होते हैं. आप जितना अफोर्ड कर सकें, सिक्योरिटी और कैमरे लगवाएं, लेकिन प्लीज लॉजिक का इस्तेमाल करें. ये इतिहास नहीं, बल्कि कॉमन सेंस है.'

 आलिया भट्ट ने क्या कहा था?

दरअसल नए घर की वीडियो वायरल होने के बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने लिखा- 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का राइट है. हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन्स ने रिकॉर्ड और पब्लिश किया है. ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है.'

ये भी पढ़ें-  'मुंह पर थप्पड़ नहीं पड़ा क्या?' तलाक की अफवाहों पर सुनीता अहूजा ने तोड़ी चुप्पी, गोविंदा को लेकर कही ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Alia Bhatt post payal rohatgi controversy payal rohatgi Alia Bhatt
Advertisment