/newsnation/media/media_files/2025/08/28/shamita-shetty-2025-08-28-09-02-55.jpg)
Shamita Shetty Photograph: (Youtube Pinkvilla)
Shamita Shetty on Bigg Boss and Therapy: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 19वां सीजन इन दिनों लोगों का मनोरंजन कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के पहले सीजन में हिस्सा लिया था. इसके बाद वो बिग बॉस 15 में भी नजर आई थी. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस शो को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही इस शो से उन्हें फेम मिला लेकिन इसकी वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा था. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
बिग बॉस को लेकर क्या बोलीं शमिता
हाल ही में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर, पर्सनल लाइफ और बिग बॉस करने को लेकर काफी कुछ शेयर किया. इस दौरान जब उनसे बिग बॉस करने को लेकर सवाल किया गया तो शमिता ने कहा कि उन्हें पहले से पता था कि वो शो नहीं जीतेंगी, उन्हें मेकर्स नहीं जिताएंगे, तो फिर क्यों उनका शो ऑफर कर रहे हैं. वहीं, शमिता ने ये भी बताया कि उन्होंने शो से बाहर आने के बाद एक साल तक थेरेपी ली. एक्ट्रेस ने कहा- 'बिग बॉस से बाहर आने के बाद मुझे एक साल थेरपी की जरूरत पड़ी, क्योंकि मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे आस-पास क्या हो रहा है या सही तरीके से कैसे रिएक्ट करूं.'
'बिग बॉस ने एंग्जाइटी को बदतर बनाया'
शमिता शेट्टी ने इंटरव्यू में आगे कहा- 'मैं बिग बॉस के घर से बेहद एंग्जाइटी के साथ बाहर आई. मैं पहले से ही एंग्जाइटी की शिकार थी तो इस शो ने इसे और बदतर बना दिया. मुझे लगता है कि मैं बाहर आकर थोड़ी ज्यादा एग्रेसिव भी हो गई थी और मेरे ख्याल से ऐसा घर (बिग बॉस हाउस) की वजह से हुआ क्योंकि मैं लगातार लड़ रही थी. सोचिए, लगभग हर रोज सुबह उठकर टूथपेस्ट जैसी मामूली चीजों के लिए लोगों को एक-दूसरों पर चिल्लाते हुए सुनना. यह कोई अच्छा माहौल नहीं है.' शिमता ने ये भी बताया कि घर से बाहर आकर रियलिटी और फिक्शन ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया था उनके दिमाग में बहुत कंफ्यूजन पैदा हो रहा था.
ये भी पढ़ें- 20 सालों तक इस एक्टर ने जिसे माना अपनी पत्नी, उसी ने घर से निकाला बाहर, निकली दूसरे की बीवी