/newsnation/media/media_files/2025/08/27/deepak-tijori-2025-08-27-14-08-37.jpg)
Deepak Tijori Photograph: (Instagram)
Bollywood Actor Story: बॉलीवुड फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर तो स्टार्स छा जाते हैं और लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ देते हैं. लेकिन कई ऐसे कलाकार फिल्मों में होते हैं, जो किसी का भाई, किसी का दोस्त या महबूब बनकर साइड रोल में अपना करियर बनाते हैं. हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने फिल्मों में निगेटिव रोल की वजह से पहचान मिली है. अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्टर पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं, जब उन्हें एक दिन पता चला कि वो जो लाइफ अब तक जीते आए थे वो फेक थी. तो चलिए जानते हैं आखिरी क्या हुआ था एक्टर के साथ.
क्या है इस एक्टर का नाम?
हम जिस एक्टर की बात करे रहे हैं, वो 90s के काफी फेमस एक्टर रहे हैं जिनका नाम दीपक तिजोरी है. एक्टर 28 अगस्त को दीपक अपना 63वां जन्मदिन (Deepak Tijori Birthday) मना रहे हैं. दीपिक ने बॉलीवुड और गुजराती फिल्मों (Deepak Tijori Films) में काम किया है. लेकिन उन्हें पहचान 'आशिकी' से मिली थी, जिसमें वो लीड हीरो राहुल रॉय के दोसत बने थे. इसके बाद दीपक 'अफसाना प्यार का' और 'कौन करे कुर्बानी' में छोटे रोल में दिखे. फिर दीपक दिल है कि मानता नहीं और दूसरी सड़क में नजर आए थे. इसके बाद दीपिक ने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'गजब तमाशा', 'जो जीता वही सिकंदर', 'पहला नशा', 'जानम', 'आईना', 'दिल तेरा आशिक', 'संतान', 'ये है मुंबई मेरी जान' जैसी फिल्में शामिल हैं.
अपनी पत्नी निकली दूसरी की बीवी
दरअसल, साल 2017 में दीपक की पत्नी शिवानी (Deepak Tijori Wife) ने उन्हें घर से निकाल दिया था, क्योंकि उन्हें शक था कि एक्टर का किसी के साथ अफेयर चल रहा है. फिर एक्टर ने अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए काउंसर हायर किया. तो एक्टर को पता चला कि उनकी पत्नी ने अपने पहले पति से तलाक ही नहीं लिया. इस खबर ने दीपक को ही नहीं बल्कि पूरी मीडिया इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल से दीपक जिसे अपनी पत्नी मान रहे थे, वो उनकी कानूनी पत्नी थी ही नहीं. ये मामला बाद में काफी आगे बढ़ा था. कहा तो ये भी गया था कि शिवानी ने दीपक को रहने के लिए एक कमरा दिया था. शिवानी की कानूनी कार्रवाइयों के कारण तिजोरी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने ब्लाउज पहनती है 'बिग बॉस 19' की ये हसीना, खुद को बताती है स्पिरिचुअल स्पीकर