'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुई नए परिवार की एंट्री, तो अत्माराम भिड़े ने कसा ये तंज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इन दिनों नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जी हां, गोकुलधाम सोसाइटी में नए राजस्थानी परिवार की एंट्री हुई है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इन दिनों नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जी हां, गोकुलधाम सोसाइटी में नए राजस्थानी परिवार की एंट्री हुई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah show entered new family Atmaram Bhide aka mandar chandwadkar jibe new

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में इन दिनों नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच हाल ही में शो में एक नए राजस्थानी परिवार की एंट्री दिखाई गई है, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. इस परिवार में रूपा और रतन के साथ उनके बच्चे शामिल हैं, जो राजस्थान से आए हैं. खास बात ये रही कि इस नए परिवार ने गोकुलधाम सोसाइटी में रिक्शा, टैक्सी या बस से नहीं, बल्कि ऊंट पर बैठकर एंट्री की, जिसने सबको चौंका दिया.

मंदार चंदवादकर ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

Advertisment

वहीं शो में ‘अत्माराम भिड़े’ का किरदार निभा रहे मंदार चंदवादकर ने इस पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसे लेकर कहा, 'सबसे पहली बात तो ये कि ऊंट पर कौन आता है? लोग रिक्शा, टैक्सी या बस में आते हैं, लेकिन ये ऊंट पर आए हैं.' उन्होंने हंसते हुए आगे कहा, 'अब वो आ भी गए हैं, लेकिन उनका सामान गायब है, तो कोई बात नहीं.'

नए परिवार के साथ हुआ हादसा

वहीं मंदार ने बताया कि गोकुलधाम में इस नए परिवार की एंट्री के बाद से काफी हंगामा मच गया है. उन्होंने कहा, 'भिड़े के तौर पर मेरे लिए ये सिरदर्द था. हम उत्साहित थे लेकिन अब घर नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि नया परिवार आया है और उनके साथ एक हादसा हो गया है.' उन्होंने आगे जोड़ा, 'ये मजेदार है कि आते ही उन्होंने सबको काम पर लगा दिया है. खासकर मुझे!'

वीर और टप्पू के बीच नया ट्विस्ट?

मंदार ने नए परिवार के बेटे वीर के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, 'वीर के बारे में तो मैं भूल ही गया था. लेकिन टप्पू की वजह से थोड़ा ट्रेंड में आ गया हूं. देखना पड़ेगा क्योंकि वो Gen Z के बच्चे हैं. पता नहीं क्या तरकीबें आजमाने वाले हैं, लेकिन मुझे हमेशा तैयार रहना होगा.' उन्होंने इशारा किया कि आने वाले एपिसोड्स में शो में काफी मजेदार ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Ravi Dubey और Sargun Mehta ने खरीदा आलीशान घर, तस्वीरें हुई वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episode taarak mehta ka ooltah chashmah news Mandar Chandwadkar Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Advertisment