"भारत के मुसलमानों को बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए", बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने साधा TMC पर निशाना

Murshidabad Babri Masjid: टीएमसी से निकाले गए पश्चिम बंगाल के विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी. जिसे लेकिन बीजेपी ने हुमायूं कबीर और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.

author-image
Suhel Khan
New Update

Murshidabad Babri Masjid: टीएमसी से निकाले गए पश्चिम बंगाल के विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखी. जिसे लेकिन बीजेपी ने हुमायूं कबीर और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.

Murshidabad Babri Masjid: पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार (6  दिसंबर) को मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव धरी. इस दौरान मुर्शिदाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इसके बाद बीजेपी ने टीएमसी और हुमांयू कबीर दोनों पर निशाना साधा. बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों को बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए. 

Advertisment

बाबरी मस्जिद के निर्माण पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन? 

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, "आज 6 दिसंबर है, बाबा साहब जिन्होंने देश को संविधान दिया उनकी पुण्यतिथि है. आज संविधान को भी याद करने का दिन है. संविधान ने सबको बराबरी दी है, आज बाबरी को याद करने का दिन नहीं है बराबरी को याद करने का दिन है." उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुसलमानों को बाबरी नहीं चाहिए, बराबरी चाहिए और बराबरी सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के रास्ते पर दिया जा रहा है, लेकिन ममता बनर्जी अपनी एमएलए से पहले बाबरी मस्जिद बनाने का एलान करवाती हैं लेकिन जब हिंदू समुदाय का रिएक्शन होता है तो उसे मीर जाफर बताते हुए पार्टी से बाहर कर देती हैं.

ये भी पढ़ें: रूस से रिश्तों पर भारत का US को सीधा संदेश, जयशंकर बोले- देश की कूटनीति किसी को खुश करने को लेकर नहीं बनी

भारत में अब बाबरी के लिए कोई स्थान नहीं- शाहनवाज हुसैन

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने विधायक हुमायूं कबीर को लेकर कहा कि, वो पब्लिसिटी चाहते हैं पहले उन्होंने ममता बनर्जी और टीएमसी के उकसाने पर बाबरी मस्जिद बनाने की बात कही भारत में अब कोई बाबरी मस्जिद के लिए स्थान नहीं है. कोई कहीं भी मस्जिद बनाए कोई रोक नहीं है लेकिन बाबर के नाम पर मस्जिद बनाएगा तो लोगों का गुस्सा जायज है. उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमानों के लिए आज भारत से अच्छा कोई देश नहीं है. भारत से अच्छा संविधान नहीं है जो सबको हक देता है भारत के मुसलमानों को बाबरी नहीं बराबरी चाहिए. जो हमारी सरकार दे रही है. हुमायूं कबीर ड्रामा करना बंद करें.

ये भी पढ़ें: Babri Masjid: बंगाल में MLA हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, अल्लाहु अकबर के लगे नारे

Babri Masjid
Advertisment