Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने करवट ले ली है. सुबह से बादल छाए रहेंगे और दिन चढ़ने के साथ तेज बारिश, आंधी और तूफान का ट्रिपल अटैक देखने को मिल सकता है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ने करवट ले ली है. सुबह से बादल छाए रहेंगे और दिन चढ़ने के साथ तेज बारिश, आंधी और तूफान का ट्रिपल अटैक देखने को मिल सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में आज यानी सोमवार (6 अक्टूबर) को मौसम पूरी तरह बदलने वाला है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर होते-होते आंधी, तूफान और तेज बारिश का ट्रिपल अटैक देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है, यानी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में दिनभर मौसम रोमांचक लेकिन परेशानी भरा रहेगा.

Advertisment

यात्रियों और आम जनता के लिए चेतावनी

बारिश और आंधी के कारण सड़कें फिसलन भरी होंगी और कई जगह जलभराव हो सकता है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ेगी. स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तर के लिए निकलने वालों को सावधानी रखनी चाहिए. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. पेड़ों या टिन शेड के नीचे खड़े होने से बचें, क्योंकि इस दौरान धूल भरी आंधी और बिजली गिरने का खतरा रहेगा. ड्राइवरों को गाड़ियों की स्पीड कम रखने की सलाह दी गई है.

तापमान में गिरावट और ठंड की दस्तक

आज की बारिश के बाद तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. जहां पहले अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच रहा था, वहीं अब यह घटकर 28 से 30 डिग्री के बीच रहेगा. न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री रहेगा. दिन के वक्त भी आसमान में घने बादल और धूल के कारण अंधेरा छा सकता है. इससे मौसम ठंडा और सुहाना महसूस होगा.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि के अनुसार, 7 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहेगी. 8 और 9 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहेंगे, जबकि 10 और 11 अक्टूबर को मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकल आएगी.

बारिश का कारण और असर

स्काईमेट के विशेषज्ञ डॉ. महेश पलावत के अनुसार, इस बारिश का कारण अरब सागर और पूर्वी भारत में सक्रिय मौसम प्रणालियां हैं. अरब सागर का चक्रवात ‘शक्ति’ अब कमजोर हो गया है, लेकिन उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में बना निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है.

कुल मिलाकर, आज का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए बरसाती रोमांच से भरा रहेगा. तापमान गिरने से गर्मी से राहत तो मिलेगी, लेकिन उमस और फिसलन से सावधानी जरूरी है. बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट साथ रखना न भूलें.

यह भी पढ़ें- IMD Weather Update: Delhi-NCR में आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें- 50 lakh stolen in Delhi: पटेल नगर में सुनार के घर से 50 लाख की चोरी

delhi ncr weather today news Delhi NCR Weather Forecast Delhi NCR Weather Update Delhi NCR Weather News Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News
Advertisment