50 lakh stolen in Delhi: अंदर प्रवेश के बाद उन्होंने लाइट बंद कर दी और सीसीटीवी कैमरे तोड़कर मेमोरी कार्ड भी अपने साथ ले गए ताकि रिकॉर्ड न बचे.
Delhi News: पटेल नगर के बलजीत नगर इलाके में सुनार के घर से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण और नकद चोरी हो गए. घटना की रहस्यमयी रूप से डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर में घुसने और सीसीटीवी कैमरे तोड़कर सबूत मिटाने की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
घटना के अनुसार, चोरों ने पहले घर की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और शाम के वक्त घर के अंदर घुस गए. अंदर प्रवेश के बाद उन्होंने लाइट बंद कर दी और सीसीटीवी कैमरे तोड़कर मेमोरी कार्ड भी अपने साथ ले गए ताकि रिकॉर्ड न बचे. अलमारी में रखे लाखों रुपये के कैश और करीब 35 तोले सोना व ज्वेलरी भी चुराकर ले जाया गया.
शक के घेरे में इलाके के कुछ युवक
पीड़ित ने बताया कि शक के घेरे में उनके ही इलाके के कुछ युवक हैं, जिन्हें उन्होंने अपने बगल वाले फ्लैट में किराए पर रखा था. वे युवक उसी गांव के बताए जाते हैं और उनमें से तीन-चार वहां रहते थे. पीड़ित ने कहा कि चोरी से पहले इन युवकों ने बार-बार फ्लैट के बाहर से देख कर कोशिश की और संभवत: यही लोग डुप्लीकेट चाबी बनवाकर अंदर दाखिल हुए होंगे.
क्या कहती है प्राथमिक जांच
पुलिस ने प्राथमिक जांच में कहा है कि चोरों ने व्यवस्थित तरीके से योजना बनाई और कैमरा व सबूत न होने देने के लिए मेमोरी कार्ड भी ले गए, जिससे जांच में कठिनाई हो सकती है. थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जगह-जगह साक्ष्य जुटा रहे हैं. फिंगरप्रिंट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की कड़ियों से संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने की ये अपील
अधिकारिक रूप से बताया गया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश जारी है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास संदिग्ध जानकारी हो तो तुरंत संबंधित थाने को सूचित करें ताकि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Delhi News: रोहित गोदारा गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा
यह भी पढ़ें: Delhi Firing: दिल्ली में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत