Delhi Firing: दिल्ली में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

Delhi Firing: दिल्ली में शुक्रवार रात जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी फरार हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Delhi Firing: दिल्ली में शुक्रवार रात जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी अभी फरार हैं.

Delhi Firing: दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार रात को गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में 30 साल के युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रोहित यादव के रूप में हुई है. फायरिगं के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.  हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके से फरार हो गई. 

क्या बोले पुलिस अधिकारी

Advertisment

डीसीपी आशीष मिश्रा ने मामले में बताया कि रोहित गाजियाबाद का रहने वाला है. वह किसी काम से यहां आया था. इसी दौरान, उस पर दो-तीन लोगों ने हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उस वक्त रोहित घायल था. पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल की जांच की और सबूत इकट्ठे किए. 

पुलिस ने कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया को मामला रंजिश का लगता है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाश फरार हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे और वे पर्दाफाश करके ही रहेंगे.  

स्थानीय लोगों ने बताया, क्या है कारण

 मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. एक खाली प्लॉट के कारण दोनों के बीच विवाद हबो रहा है. 

Delhi Crime delhi firing
Advertisment