Himachal Pradesh: शिमला में आवारा कुत्तों पर सख्त निगरानी, GPS और QR code से होगा ट्रैकिंग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है. अब कुत्तों को जीपीएस और क्यूआर कोड वाले डिजिटल पट्टे पहनाए जा रहे हैं, ताकि उनकी लोकेशन और व्यवहार पर निगरानी रखी जा सके.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है. अब कुत्तों को जीपीएस और क्यूआर कोड वाले डिजिटल पट्टे पहनाए जा रहे हैं, ताकि उनकी लोकेशन और व्यवहार पर निगरानी रखी जा सके.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

शिमला शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है. आए दिन डॉग बाइट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे खासकर महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए शिमला नगर निगम ने 15 अगस्त से अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है.

कुत्तों को मिलेगा डिजिटल पट्टा

Advertisment

आपको बता दें कि इस अभियान के तहत शहर के सभी आवारा कुत्तों को वैक्सिनेशन और स्टेरलाइज किया जा रहा है. खास बात यह है कि हर कुत्ते को जीपीएस और क्यूआर कोड से लैस डिजिटल पट्टा पहनाया जा रहा है. इस तकनीक से हर कुत्ते की लोकेशन और व्यवहार की जानकारी निगम के पास रहेगी. जो कुत्ते आक्रामक स्वभाव के होंगे या बार-बार लोगों को काटेंगे, उन्हें विशेष डॉग हट में रखा जाएगा.

25 दिन में 3000 कुत्तों का टीकाकरण

मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि अभियान के दौरान करीब 3000 कुत्तों को रेबीज का टीका लगाया जाएगा और उनका पूरा डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. रिकॉर्ड में यह दर्ज होगा कि किस कुत्ते का ऑपरेशन हुआ है, वैक्सिनेशन हुआ है या नहीं, और वह कहां रहता है. इससे भविष्य में डॉग बाइट की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

विशेषज्ञों की मदद से चल रहा अभियान

इस अभियान में महाराष्ट्र, गोवा और दिल्ली से आए पशु विशेषज्ञ भी मदद कर रहे हैं. नगर निगम ने चार विशेष वाहनों को अलग-अलग वार्डों में तैनात किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक साल में शिमला के अस्पतालों में 3000 से ज्यादा डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए हैं. जनवरी से जून तक हर महीने 100 से ज्यादा लोग कुत्तों के हमले का शिकार बने. नगर निगम का दावा है कि यह अभियान पूरी पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया के तहत चलाया जा रहा है, ताकि शहर को जल्द ही आवारा कुत्तों के आतंक से राहत मिल सके.


यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक 261 लोगों की मौत, 361 सड़कें टूटी, कई पेयजल योजनाएं बाधित

यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: जारी है कुदरत का कहर, कुल्लू-किन्नौर-लाहौल में बादलफाड़ तबाही ने मचाया हाहाकार

Himachal Pradesh News Himachal Pradesh news in hindi Shimla stray dogs News Shimla Nagar Nigam
Advertisment