/newsnation/media/media_files/2025/08/14/himachal-cloud-burst-2025-08-14-22-49-28.jpg)
Himachal Cloud burst Photograph: (News Nation)
Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को पांच अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही मच गई. कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. देर शाम बादल फटने के बाद नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए.
कुल्लू में अफरातफरी
कुल्लू जिले में श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बादल फटने से कुरपन खड में पानी का बहाव तेज हो गया. गांडवी में पुल बह गया, कई घरों और दुकानों में मलबा घुस गया और बस अड्डा जलमग्न हो गया. ऊंचाई पर बसे लोगों ने सीटी बजाकर घाटी में बसे ग्रामीणों को भागने की चेतावनी दी, जिससे कई लोगों की जान बच गई. तीर्थन नदी में आई बाढ़ से बंजार क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ और भीम जवारी से बागी पुल तक के इलाके को खाली कराया गया.
किन्नौर में पुल और ढाबे बहे
किन्नौर के पूह क्षेत्र के होजो नाले में बादल फटने से अचानक सैलाब आ गया. लिफ्ट सिंचाई परियोजना और 11 करोड़ की पंपिंग पेयजल योजना को गंभीर नुकसान हुआ. कई घर, ढाबे और दुकानें पानी में बह गईं. सड़क निर्माण में लगी मशीनें और मजदूरों के अस्थायी डेरे भी तबाह हो गए. इस दौरान चार लोग बाढ़ में फंस गए, जिन्हें सेना और प्रशासन ने रातभर के रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाया. प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए राशन और जरूरी सामान पहुंचाया गया.
लाहौल-स्पीति में खेत और पुल तबाह
लाहौल-स्पीति जिले के मयाड़ घाटी में बादल फटने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. पुरबोस और करपट गांव के पास एक पुल बह गया और खेतों में सैकड़ों टन मलबा भर गया. अचानक पानी आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.
प्रशासन की चेतावनी
तीनों जिलों में प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे जाने से लोगों को मना किया है. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. बिजली और पेयजल आपूर्ति भी कई जगह बाधित हुई है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh cloudburst: हिमाचल में फादल फटने से तबाही, 325 सड़कें बंद, पेट्रोल पंप से लेकर पुल तक सब बहे
यह भी पढ़ें: Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, मंडी में बादल फटा, दो लोगों की मौत, कई लापता