हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक 261 लोगों की मौत, 361 सड़कें टूटी, कई पेयजल योजनाएं बाधित

Himachal Pradesh Flood: मानसून का ये सीजन हिमाचल प्रदेश समेत सभी पहाड़ी राज्यों के लिए आपदा लेकर आया है. हिमाचल प्रदेश में ही मानसून के इस सीजन में 261 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 361 सड़कें टूट गई हैं.

Himachal Pradesh Flood: मानसून का ये सीजन हिमाचल प्रदेश समेत सभी पहाड़ी राज्यों के लिए आपदा लेकर आया है. हिमाचल प्रदेश में ही मानसून के इस सीजन में 261 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 361 सड़कें टूट गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Himachal Flood

हिमाचल में मानसून का कहर जारी Photograph: (Social Media)

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे सड़कें, बिजली और पानी की आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह बाधित हुई है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HPSDMA) के अनुसार, रविवार सुबह तक तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 361 सड़कें अवरुद्ध हैं, जबकि 637 वितरण ट्रांसफार्मर (DTR) और 115 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं.

अब तक 261 लोगों की मौत

Advertisment

एसडीएमए के अनुसार, 20 जून से जारी मानसून के कहर ने 261 लोगों की जान ले ली है, जिनमें से 136 लोग भूस्खलन, अचानक बाढ़ और घर ढहने जैसी बारिश से संबंधित घटनाओं में मारे गए हैं, जबकि 125 लोग फिसलन भरी परिस्थितियों और खराब दृश्यता के चलते हुए सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि मंडी जिले में सड़क संपर्क सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां एनएच-03 सहित 201 सड़कें अवरुद्ध हैं.

मंडी जिले में कई विद्युत आपूर्ति ठप

वहीं भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा मंडी जिले में बिजली आपूर्ति ठप हुई है. जहां 448 डीटीआर क्षतिग्रस्त हुए, इसके बाद लाहौल-स्पीति का स्थान रहा जहां हाई-टेंशन लाइनों में खराबी के कारण 112 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं. जबकि कुल्लू और मंडी में जलापूर्ति योजनाएं सबसे ज़्यादा प्रभावित हुई हैं, जहां भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई योजनाएं निष्क्रिय हो गई हैं.

बहाली का काम युद्धस्तर पर जारी

एचपीएसडीएमए ने कहा कि बहाली का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन लगातार बारिश और बार-बार भूस्खलन के कारण काम में बाधा आ रही है. जिसके चलते अधिकारियों ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है, खासकर संवेदनशील इलाकों में, क्योंकि राज्य आने वाले दिनों में और बारिश की आशंका है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते इन दोनों राज्यों में भी कई लोगों की जान जा चुकी है. जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.

ये भी पढ़ें: फिर से ट्रंप ने लिया भारत-पाकिस्तान युद्धविराम का क्रेडिट, बोले- लोगों की जिंदगियां बचाना मेरी प्राथमिकता

ये भी पढ़ें: Vice President Elections: उपराष्ट्रपति बनने के लिए इन नेताओं की दावेदारी सबसे मजबूत, देखें लिस्ट

imd himachal news in hindi Rain alert Himachal Pradesh Weather himachal pradesh rain Himachal Pradesh Flood Himachal Pradesh Floods news
Advertisment