सरकार ने जीएसटी में बड़े बदलाव किए हैं. ये नई दरें सोमवार (22 सितंबर) से पूरे देश में लागू हो गई हैं. बदलाव का असर आम आदमी की जेब से लेकर बाजार तक देखने को मिलेगा.
01 जुलाई 2017 को लागू हुई जीएसटी (GST) प्रणाली में सरकार ने अब कई बदलाव किए हैं. आज (22 सितंबर 2025) से नई दरों के लागू होने से रोजमर्रा की जरूरत की कई चीजें सस्ती हो गई हैं. इनमें दूध, पनीर, साबुन, शैंपू, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कुछ गाड़ियां शामिल हैं. इससे आम लोगों के खर्च में कमी आएगी और त्योहारों के समय राहत मिलेगी. वहीं कुछ लग्जरी आइटम और महंगी सेवाओं पर टैक्स बढ़ा है, जिससे उनकी कीमतें थोड़ी बढ़ सकती हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो नई जीएसटी दरों से आम आदमी को फायदा होगा क्योंकि उनके रोजमर्रा के खर्च घटेंगे. सरकार का कहना है कि इन बदलावों से बाजार में मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
पीएम मोदी की पांच बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ नए बदलावों का ऐलान करते हुए कहा कि यह दिन देश के लिए ऐतिहासिक होगा. उन्होंने अपने संबोधन में खासतौर पर पांच बातें कहीं-
एमएसएमई को बढ़ावा देना
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी
राज्य सरकारों से सहयोग की अपील
स्वदेशी और मेड इन इंडिया पर जोर
गरीबी हटाने और नए मिडिल क्लास के उभार का जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे उद्योग (MSME) भारत की रीढ़ हैं. इन्हें बढ़ावा देना जरूरी है ताकि देश आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि विदेशी प्रोडक्ट्स छोड़कर स्वदेशी चीजों का गर्व से इस्तेमाल करें और कहें - ‘यह स्वदेशी है.’
जीएसटी सुधार की चर्चा
पीएम ने याद दिलाया कि 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले कई अलग-अलग टैक्स थे. जीएसटी ने इन्हें खत्म कर ‘वन नेशन, वन टैक्स’ व्यवस्था दी. अब इसमें और सरलता लाते हुए 12% और 28% वाले स्लैब हटा दिए गए हैं.
अब ज्यादातर चीजें सिर्फ 5% या 18% टैक्स में आएंगी.
90% रोजमर्रा का सामान 5% टैक्स स्लैब में आ चुका है.
कई जरूरी चीजें 5% से हटकर अब शून्य टैक्स (0%) पर होंगी.
किन चीजों पर टैक्स शून्य हुआ?
खाद्य पदार्थ:- पनीर, चैना, दूध (UHT), पिज़्ज़ा ब्रेड, खाखरा, रोटी, पराठा, कुलचा जैसे रोजमर्रा के खाने की चीजें.
बीमा और दवाएं:- जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां, 33 जरूरी दवाएं और मेडिकल ऑक्सीजन.
शिक्षा:- कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, क्रेयॉन, शार्पनर, इरेजर जैसी स्टेशनरी और 12वीं तक की ट्यूशन व कोचिंग सेवाएं.
महिलाओं के लिए:- कांच की चूड़ियां.
स्वास्थ्य सेवाएं:- चैरिटेबल अस्पतालों की सेवाएं.
जीएसटी दरों में यह बदलाव त्योहारों से पहले लोगों को राहत देने वाला कदम है. छठ पूजा और दिवाली जैसे अवसरों पर सस्ते सामान मिलने से आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी और बाजारों की रौनक भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- GST Reforms: देशभर में लागू हुई GST की नई दरें, जानिए क्या-क्या हुआ सस्ता?
यह भी पढ़ें- 'देश के हर परिवार की खुशियों में इजाफा होगा', PM मोदी के संबोधन से जुड़ीं 10 बड़ी बातें