Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड की असली वजह क्या है? देखें रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. शुरुआत में मामला दहेज हत्या का लगा, लेकिन जांच में सामने आया कि इसके पीछे कई वजहें थीं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी की मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. शुरुआत में मामला दहेज हत्या का लगा, लेकिन जांच में सामने आया कि इसके पीछे कई वजहें थीं.

ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. शुरुआत में मामला दहेज हत्या का लगा, लेकिन जांच में सामने आया कि इसके पीछे कई वजहें थीं. ससुराल वाले लगातार ₹35 लाख और कार की मांग कर रहे थे. इसके अलावा निक्की और उसकी बहन ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं, जिससे घर में विवाद बढ़ गया. झगड़े इतने बढ़े कि निक्की को जिंदा जलाने तक की नौबत आ गई. पुलिस ने पति समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisment

आपको बता दें कि निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी. उसी घर में उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी रोहित भाटी से हुई थी. शादी में गहनों और गाड़ी समेत काफी दहेज दिया गया था, लेकिन आरोप है कि ससुराल वालों की मांगें बढ़ती रहीं. वे ₹35 लाख और एक कार की मांग कर रहे थे.

हत्या की दूसरी वजह

जानकारी के मुताबिक, निक्की और कंचन एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थीं. यही विवाद की दूसरी वजह बनी. ससुराल वालों का कहना था कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना परिवार की इज्जत के खिलाफ है. फरवरी में इस मुद्दे पर बड़ा झगड़ा हुआ और दोनों बहनें मायके चली गईं. पंचायत में फैसला हुआ कि वे रील नहीं बनाएंगी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर पार्लर खोला और सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गईं.

21 अगस्त को पार्लर को लेकर विपिन और निक्की में झगड़ा हुआ. गुस्से में विपिन ने निक्की को पीटा और आग लगाने का आरोप लगा. निक्की का 6 साल का बेटा भी कह रहा है कि उसके पिता ने ही लाइटर से मां को जलाया. पुलिस जांच में यह बयान अहम सबूत है.

पुलिस की कार्रवाई

कंचन ने पति, विपिन, देवर, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज करवाया. सभी गिरफ्तार हो चुके हैं. विपिन को हिरासत से भागने पर पुलिस ने गोली मारी. वायरल वीडियो में निक्की आग में लिपटी सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखती है.

निक्की के पिता का आरोप है कि बेटी ने नर्क जैसी जिंदगी जी. पति न काम करता था, न घर संभालता था, उल्टा पार्लर की कमाई भी ले लेता था. यह मामला सिर्फ दहेज या सोशल मीडिया विवाद का नहीं, बल्कि महिलाओं पर अत्याचार और समाज की गलत सोच का आईना है.


यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: लक्जरी लाइफ का शौकीन था आरोपी पति, सोशल मीडिया पर दिखाता था रुतबा

यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दरिंदगी, दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाया, सास-पति सहित चार गिरफ्तार

UP News dowry murder case Nikki Murder Case nikki murder nikki murder reason dowry murder case in Noida Uttar Pradesh News In Hndi Greater Noida Dowry Murder Case Noida Dowry Murder Case
Advertisment