Gold From bacteria: हर किसी का सपना होता है कि उसके पार ढेर सारा सोना हो और सोने के जेवर हों. हाल के दिनों में सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, दुनियाभर में अब तक सोने की खदानों से ही सोने की माइनिंग होती रही है, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसे जीव की खोज की है जो सोना निकाल सकता है. वैज्ञानिकों ने मिट्टी के अंदर ऐसे जीव का पता लगाया है जो सोना निकलता है.
भारत के चार राज्यों में हैं गोल्ड माइंस
सोना जिसकी चमकदमक का हर कोई दीवाना है. सोना ना सिर्फ जेवर जेवरातों में इस्तेमाल होने वाली बहुमूल्य धातु है बल्कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीड भी सोने से जुड़ी है. जिस देश की तिजोरी में जितना ज्यादा सोना वो उतना ही मालामाल. देश में चार राज्य ऐसे हैं जहां गोल्ड माइंस हैं. कर्नाटक, यूपी, झारखंड और अब उड़ीसा. यह वो राज्य हैं जहां पाताल लोक में छिपा सोना देश के काम आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती में ऐसा भी जीव है जो सोना ही निकालता है.
24 कैरेट सोना निकाल सकता है ये जीव
दरअसल, हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बैक्टीरिया को खोजा है जो जहरीली मिट्टी को खाकर पॉटी में 24 कैरेट सोना निकालता है. इस अनोखे बैक्टीरिया का नाम कपविड्स मेटाली ड्यूरंस है. यह जहरीली मिट्टी में रहता है और सोना तांबा जैसी धातुओं को पचाता है. यह बैक्टीरिया अपने अंदर एक खास केमिकल प्रोसेस करता है जिससे जहरीली धातुओं को सोने के महीन कणों में बदल देता है और फिर उन्हें बाहर निकाल देता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खुद सोने के माइनिंग के तरीके को पूरी तरह से बदल सकती है.
ये भी पढ़ें: Russia Tsunami Live: रूस में भूकंप के बाद जापान से लेकर अमेरिका तक सुनामी का कहर, कैलिफोर्निया में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: Dimple Yadav Controversy: मौलाना साजिद रशीदी को क्यों और कब मारा गया थप्पड़, देखें ये वीडियो रिपोर्ट