Dimple Yadav Controversy: सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में आए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार सुर्खियों में है. इस बार वह न्यूज नेशन के स्टूडियो में थप्पड़ कांड के बार खबरों में आ गए हैं. दरअसल, मौलाना साजिद रशीदी मंगलवार दोपहर टीवी डिबेट के लिए न्यूज नेशन के स्टूडियो पहुंचे थे. जब कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग पूरी हो गई तभी कुछ लोगों ने मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मार दिया. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसकी कई वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं. चलिए जानते हैं मौलाना साजिद रशीदी को आखिर किसने और क्यों थप्पड़ मार दिया.
कब और क्यों मारा गया मौलाना रसीदी को थप्पड़?
दरअसल, मंगलवार यानी 29 जुलाई 2025 को न्यूज नेशन के स्टूडियो में एक डिबेट शो रिकॉर्ड होना था. जिसके लिए ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी समेत कई मेहमानों को बुलाया गया था. कार्यक्रम की पूरी रिकॉर्डिंग हो चुकी थी. सभी मेहमान और दर्शक स्टूडियो से बाहर जाने लगे. तभी अचानक से दो युवक मौलाना साजिद रशीदी के पास पहुंचे और उन्होंने मौलाना रसीदी को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ की आवाज से पूरे स्डूडियो में अफरातफरी मच गई. पूरी घटना दोपहर तीन बजकर 21 मिनट पर हुई. इस घटना के दौरान वहां मौजूद एंकर और अन्य लोगों ने तुरंत मौलाना रशीदी को बचाने की कोशिश की और उसके बाद मौलाना साजिद रशीदी को सुरक्षित बाहर निकाला.
आखिर मौलाना साजिद रशीदी को क्यों मारा थप्पड़
बता दें कि पिछले दिनों में मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर सवाल उठाए और उस पर टिप्पणी की. जो हर किसी को नागवारग गुजरी. उसके बाद मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए. कुछ जगह उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. साथ ही मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. मौलाना साजिद रशीदी की इसी टिप्पणी के बाद न्यूज नेशन के स्टूडियो में उनको थप्पड़ मार दिया गया.
ये भी पढ़ें: डिंपल यादव के खिलाफ बयान देने वाले साजिद रशीदी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़
ये भी पढ़ें: NISAR Launching: इसरो अंतरिक्ष में रचेगा एक और इतिहास, आज होगी NASA-ISRO के निसार मिशन की लॉन्चिंग