पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बाद अब कोलकाता में होगा गीता पाठ, बाबा रामदेव होंगे शामिल

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी. अब कोलकाता में भव्य गीता पाठ कराने की तैयारी हो रही है. जिसमें पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.

author-image
Suhel Khan
New Update

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी. अब कोलकाता में भव्य गीता पाठ कराने की तैयारी हो रही है. जिसमें पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार (6 दिसंबर) को टीएमसी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रखी तो वहीं अब कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सामूहिक गीता पाठ होने जा रहा है. जिसका आयोजन सनातन संस्कृति संसद करा रही है. इस आयोजन में 5 लाख लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री, साध्वी ऋितंबरा समेत कई संत शामिल होंगे. इनके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई धर्मुगुरु भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.

Advertisment

मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बाद हो रहा आयोजन

बता दें कि 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया गया. इस की खिलाफ अब सनातक संस्कृति संसद कोलकाता में भव्य गीता पाठ का आयोजन कराने जा रही है. इस कार्यक्रम में 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. इस आयोजन को लेकर बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि, पिछले कुछ सालों से भारत के बंगाल के जो साधु संतों द्वारा गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है और उस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि, इससे पहले ऐसा ही आयोजन सिलीगुड़ी में भी हुआ. राज्य में ऐसे  आयोजन होते रहते हैं जहां पांच-दस हजार लोग आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Babri Masjid: ‘मुर्शिदाबाद में 70% मुसलमान, बाबरी मस्जिद का निर्माण रोका तो अंजाम भुगतोगे’, TMC विधायक ने दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल को बचाने के लिए साधु-संतों का आशीर्वाद जरूरी- सुकांत मजूमदार

बीजेपी सांसद ने कहा कि अलग-अलग जिलों से सन्यासी और नाना बाबा इस आयोजन में शामिल होने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद देने के लिए और बंगाल को बचाने के लिए साधु संतों महात्माओं का आशीर्वाद बहुत जरूरी है. सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस आयोजन में 5 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है. इसमें धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल होंगे. कई साधु संत भी शामिल होने वाले हैं. यह आयोजन हर साल पश्चिम बंगाल में बड़े साधु संतों द्वारा कराया जाता है.

ये भी पढ़ें: कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे पर मस्जिद मामले में सियासी पारा हाई, बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

West Bengal
Advertisment