पंजाब में बाढ़ और लगातार हो रही बारिश ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं.
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. लगातार बारिश और डैम से छोड़े गए पानी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के 23 जिलों के करीब 1900 गांव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. इससे लगभग 3.84 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राहत कार्य तेज करने के लिए हर प्रभावित गांव में एक गजटेड अफसर तैनात करने के आदेश दिए हैं, ताकि लोग सीधे प्रशासन तक अपनी परेशानी पहुंचा सकें.
डैम का बढ़ता जलस्तर और खतरा
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से भाखड़ा डैम का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 1 फीट नीचे पहुंच गया. स्थिति संभालने के लिए बीबीएमबी प्रबंधन ने डैम के चारों फ्लड गेट खोल दिए, जिससे करीब 85,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इनमें से 67,000 क्यूसेक पानी सीधे सतलुज नदी में डाला गया. अचानक बढ़े जलस्तर से सतलुज किनारे बसे गांवों में दहशत फैल गई और प्रशासन को लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील करनी पड़ी.
लुधियाना और पठानकोट में संकट
लुधियाना जिले में हालात बेहद गंभीर हैं. ससुराली कॉलोनी इलाके के पास बना बांध कमजोर हो गया है और उसमें दरारें आ गई हैं. मौके पर पहुंचे मंत्री और अधिकारी सेना व एनडीआरएफ की मदद से बांध को मजबूत करने और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम कर रहे हैं. वहीं पठानकोट जिले में पहाड़ दरकने और भारी मलबा गिरने से सड़कें बंद हो गई हैं. शाहपुर कंडी डैम के पास जुगियाल रोड और चक्की खड्ड क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.
आपको बता दें कि पंजाब दशकों में अपनी सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक का सामना कर रहा है. ये बाढ़ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों के साथ-साथ मौसमी नालों में आए उफान का नतीजा है. इसके अलावा पंजाब में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश ने लोगों की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें- पंजाब में बाढ़ से नावों की मांग में भारी उछाल, एक बोट की कीमत लाख से ऊपर
यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव कर रही मदद, राहत सामग्री भेजने के लिए उतारे ड्रोन