पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव कर रही मदद, राहत सामग्री भेजने के लिए उतारे ड्रोन

ड्रोन के माध्यम से सूखा राशन, दवाइयां, पीने का पानी, बच्चों के लिए दूध और जरूरी सामान छतों तक पहुंचाया जा रहा. मान सरकार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए है .

ड्रोन के माध्यम से सूखा राशन, दवाइयां, पीने का पानी, बच्चों के लिए दूध और जरूरी सामान छतों तक पहुंचाया जा रहा. मान सरकार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए है .

author-image
Mohit Saxena
New Update
punjab

punjab Photograph: (social media)

पंजाब बाढ़ के हालात से जूझ रहा है. इस दौरान लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए भगवंत मान सरकार ने अब ड्रोन के जरिए राहत सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी है. गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट चुका है. यहां पर ड्रोन के जरिए सूखा राशन, दवाइयां, पीने का पानी, बच्चों के लिए दूध और जरूरी सामान छतों तक पहुंचाया जा रहा है. अमृतसर, गुरदासपुर, अजनाला, फाजिल्का और पठानकोट जैसे इलाकों में ड्रोन राहत सेवा लगातार जारी है. मान सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. हर जरूरतमंद तक वक्त पर मदद पहुंचाने को लेकर सभी संसाधनों का उपयोग हो रहा है. इस दौरान तकनीक आधारित राहत अभियान जारी है. 

Advertisment

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब सरकार जिस तरह से बाढ़ राहत कार्यों को अंजाम दे रही है. सरकार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए है. हर जिले के प्रशासन को सक्रिय रूप से सहायता पहुंचाई जा रही है. यही कारण है कि राज्य के अधिकतर प्रभावित क्षेत्रों में राहत का काम योजनाबद्ध तरीके से हो रहे हैं.

सामग्री पहुंचाने का प्रयास हो रहा

ड्रोन के जरिए राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास हो रहा है. अमृतसर, अजनाला, फाजिल्का, गुरदासपुर और पठानकोट जैसे डूबे हुए क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने मिलकर ड्रोन के माध्यम से सहायता पहुंचाने का काम किया है. इन ड्रोन के जरिए उन गांवों में भी सामान पहुंचाया गया. यहां पर नावें भी नहीं जा सकती थीं. लोगों तक छतों के रास्ते राशन, पीने का पानी, जरूरी दवाइयां, बच्चों का दूध, बुजुर्गों की दवाएं, महिलाओं  के लिए सैनिटरी पैड और टॉर्च जैसे सामाना पहुंचाए जा रहे हैं. 

लोग दो तीन दिन से फंसे

कई ड्रोन 10 से 15 किलोमीटर तक उड़कर उन जगहों पर गए, जहां पर लोग दो तीन दिन से फंसे हुए थे. ये ड्रोन टीमें पूरी तरह से फ्री सेवाएं दे रही हैं. सरकार की कार्यकुशलता और समाज के सहयोग की मिसाल है. इन राहत कार्यों में पुलिसकर्मी, अफसर, मेडिकल टीमें, एनडीआरएफ, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग दिन-रात जुटे हैं. पुलिसकर्मी खुद लोगों तक राशन पहुंचा रहे हैं. गुरदासपुर और पठानकोट में अधिकारी पानी में उतरकर मेडिकल कैंप चला रहे हैं. अजनाला में प्रशासन ट्रैक्टर और नावों से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. इस दौरान सीएम ने खुद स्थिति का जायजा लिया है, मंत्री प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन हर गांव तक राहत पहुंचाने में जुट गया है.

ये भी पढ़ें:  Next CJIs: अगले आठ वर्षों में इन-इन लोगों को मिलेगी चीफ जस्टिस की कमान, दो साल बाद देश को मिलेगी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

AAM Admi Party news AAM Admi Party AAP Bhagwant Maan punjab
Advertisment