/newsnation/media/media_files/DDvmQByYzaTmyci6hMCA.jpg)
File Photo (ANI)
Next CJIs: सुप्रीम कोर्ट में 2033 यानी अगले आठ वर्षों तक आठ चीफ जस्टिस पदभार संभालेंगे. इनका कार्यकाल 36 दिनों से लेकर सवा दो साल तक हो सकता है. मौजूदा चीफ बीआर गवई 23 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे, जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व करेंगे. वे नौ फरवरी 2027 तक पद पर रहेंगे.
जस्टिस सूर्यकांत के बाद 10 फरवरी से 23 सितंबर तक जस्टिस विक्रमनाथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे. इसके बाद 36 दिनों के लिए सुप्रीम कोर्ट को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी. जस्टिस बीवी नागरत्ना 24 सितंबर 2027 से लेकर 29 अक्टूबर 2027 तक देश की चीफ जस्टिस का पद संभालेंगी. जस्टिस नागरत्ना देश के पूर्व चीफ जस्टिस इंगलगुप्पे सीतारमैया वेंकटरमैया की बेटी हैं.
Next CJIs: देश को मिलेंगी पहली महिला चीफ जस्टिस
जस्टिस नागरत्ना के बाद सात महीने के लिए 30 अक्टूबर 2027 से 2 मई 28 तक जस्टिस पामिदीघंटम नरसिम्हा चीफ जस्टिस होंगे. जस्टिस एस एम सीकरी और जस्टिस उदय उमेश ललित के बाद वकालत के पेशे से सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज बनकर चीफ जस्टिस बनने वाले तीसरे व्यक्ति होंगे.
Next CJIs: जस्टिस जेबी पारदीवाला होंगे कई दशकों के सबसे लंबे चीफ जस्टिस
3 मई 2028 को जस्टिस जमशेद बुर्जोर पारदीवाला चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे. जस्टिस पारदीवाला का कार्यकाल पिछले कई दशकों में सबसे बड़ा होगा. वे जस्टिस चंद्रचूड़ से भी अधिक वक्त तक यानी दो साल तीन महीने और सात दिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे. जस्टिस पारदीवाला 11 अगस्त 2030 को रिटायर होंगे.
इसके बाद 12 अगस्त 2030 को जस्टिस केवी विश्वनाथन देश के नए चीफ जस्टिस बनेंगे. जस्टिस विश्वनाथन सवा नौ महीने यानी 25 मई 2031 तक इस पद पर रहेंगे. जस्टिस विश्वनाथन वकालत के पेशे से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज के बनकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे और इस तरह के वे चौथे व्यक्ति होंगे.
इसके बाद जस्टिस जॉयमाल्या बागची 26 मई 2031 से दो अक्टूबर 2031 तक करीब चार महीने देश के चीफ जस्टिस रहेंगे. इनके बाद तीन अक्टूबर 2031 को जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली सर्वोच्च न्यायपालिका की कमान संभालेंगे. फिर जस्टिस पंचोली 27 मई 2033 तक यानी करीब दो साल 19 महीने से अधिक इस पद पर रहेंगे.