पंजाब में बाढ़ से नावों की मांग में भारी उछाल, एक बोट की कीमत लाख से ऊपर

पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस भीषण बाढ़ के बीच नावों की मांग काफी बढ़ गई है.

पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इस भीषण बाढ़ के बीच नावों की मांग काफी बढ़ गई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
punajb flood boat

पंजाब बाढ़ Photograph: (IG)

पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है. भारी बारिश के बाद राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. राहत और बचाव कार्यों के बीच अब नावों की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई है. सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ आम लोग भी बड़ी संख्या में नावें खरीद रहे हैं.

बढ़ गए हैं डिमांड्स

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाव बनाने वाली फैक्ट्रियों को हर रोज 100 से ज्यादा कॉल आ रहे हैं. फैक्ट्रियों में मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है ताकि जरूरत के हिसाब से नावें तैयार की जा सकें. पहले जहां एक महीने में महज 5–6 नावों का ऑर्डर आता था, वहीं अब हर फैक्ट्री को रोजाना 15–16 नावों की मांग मिल रही है.

बोट्स बढ़ गए हैं इतने रेट

डिमांड बढ़ने का सीधा असर कीमतों पर भी पड़ा है. पहले जिन नावों की कीमत कम थी, अब वही 85 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक में बिक रही हैं. इसके अलावा, सुरक्षा के लिए जरूरी लाइफ जैकेट भी 1 हजार रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचे जा रहे हैं. 

नाव बन गई है सहारा

हालात इतने खराब हैं कि हजारों नावें पहले ही बचाव कार्य में लगाई जा गई हैं, लेकिन बढ़ती जरूरत लगातार नई नावों की मांग कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर नाव ही अब एकमात्र सहारा बन गई है.

1900 से अधिक गांव गए डूब

बाढ़ की वजह से अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 1900 से ज्यादा गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. खेतों से लेकर घरों तक सब पानी में डूब गए हैं. ऐसे में नावें सिर्फ राहत और बचाव का साधन ही नहीं बल्कि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा भी बनती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- देशभर में बाढ़ का संकट, पंजाब में 43 लोगों की मौत; दिल्ली में पुलिस की एडवाइजरी जारी

floods in India Flash Floods floods flood Punjab Flood Punjab Flood News
Advertisment