Flood in Pakistan: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, हजार की मौत, 20 लाख बेघर

पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है और लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. अब तक करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

पाकिस्तान इस वक्त अपने इतिहास की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. लगातार हो रही भारी बारिश ने पंजाब से लेकर खैबर तक तबाही मचा दी है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं. करीब 20 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में आकर बेघर हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 1000 के करीब पहुंच गई है.

डूब गए घर और गांव

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ 24 घंटे में ही 30 लोगों की जान चली गई और लाखों लोग बेघर हो गए. पंजाब प्रांत, जो पाकिस्तान की रीढ़ माना जाता है, पूरी तरह पानी में डूब चुका है. यहां 1700 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं. चिनाब नदी में आई बाढ़ से चिनोट और मुल्तान जैसे शहर डूब गए. लोगों के घर, खेत और दुकानें सबकुछ पानी में समा गए हैं.

शहर भी नहीं बचे

आपको बता दें कि लाहौर भी इस बाढ़ से अछूता नहीं रहा. 40 साल बाद यहां दो दर्जन कॉलोनियां पानी में डूब गईं. झांग शहर डूबने की कगार पर पहुंच गया है और सड़कों पर कंधे तक पानी भर गया है. लोग खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं और कई परिवारों को पलायन करना पड़ रहा है.

सरकार की नाकामी

शहबाज सरकार ने राहत कैंप तो लगाए हैं, लेकिन वहां तक मदद सही समय पर नहीं पहुंच पा रही है. विस्थापित लोग नाराज हैं और सरकार से नाराजगी बढ़ती जा रही है. कई जगह बांध तोड़ने और विस्फोटकों से पानी का रास्ता बदलने तक की नौबत आ गई.

सियालकोट, मुल्तान और पेशावर की तस्वीरें बेहद भयावह हैं. पेशावर में बाढ़ का पानी इस कदर बढ़ गया है कि पूरे-पूरे घर बहने लगे हैं. तेज लहरें घरों को निगल रही हैं. कहीं घुटनों तक पानी है तो कहीं इतना कि पूरा इंसान डूब जाए. लोग अब बस अपनी जान बचाने की कोशिश में लगे हैं.

यह बाढ़ पाकिस्तान के लिए अब तक की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा बनती जा रही है, जिससे उबरना बेहद मुश्किल दिख रहा है.


यह भी पढ़ें- SCO Summit 2025: Pakistan की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, Putin के पीछे भागते दिखे Shehbaz Sharif


यह भी पढ़ें- मोदी-पुतिन के बीच दिखी अलग केमेस्ट्री, रूसी राष्ट्रपति ने SCO सम्मेलन के बाद किया इंतजार, 45 मिनट तक कार में चर्चा

Pakistan Flood Flood in Pakistan Latest World News In Hindi flood news World News world news in hindi
Advertisment