Flood Update: उत्तर भारत में बारिश और बाढ़ से कोहराम, आफत में फंसी लोगों की जान

Flood Update: इस बार भी मानसून पहाड़ी राज्यों के लिए मुसीबत लेकर आया है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है तो नदियां उफान पर हैं.

Flood Update: इस बार भी मानसून पहाड़ी राज्यों के लिए मुसीबत लेकर आया है. भारी बारिश के चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है तो नदियां उफान पर हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update

Flood Update: उत्तर भारत के कई इलाकों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों पर भी बारिश से चलते बाढ़ और भूस्खलन हो रहा है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते सबसे ज्यादा तबाही पहाड़ों पर ही देखने को मिल रही है. जहां पहाड़ दरक रहे हैं तो नदियां उफान पर है और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है. मैदानी इलाकों में भी बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इस बार भी मानसून उत्तर से लेकर दक्षिण तक जमकर तबाही मचा रहा है.

पहाड़ों पर मच रही भारी तबाही

Advertisment

इस बार भी मानसून पहाड़ों पर जमकर तबाही मचा रहा है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन के चलते कई हाइवे और सड़कें बंद हो गई हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फ्लैश फ्लड की घटनाओं के चलते दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है और भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है.

उत्तर भारत में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग विभाग (IMD ने अगस्त में होने वाली बारिश का विश्लेषण कर चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं. आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत में सामान्य से 21 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जिसने 2013 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उस साल भी मानसून का महीना सबसे ज्यादा बारिश वाला दर्ज किया गया था. 25 अगस्त तक देश के उत्तरी हिस्से में 21 बार अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. जो पिछले साल यानी 2024 में दर्ज की गई अत्यधिक भारी बारिश की 14 घटनाओं से 50 अधिक है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अत्यधिक भारी बारिश का मतलब किसी मौसम केंद्र में 24 घंटे में 204.5 मि.मी. से ज्यादा बारिश का दर्ज होना है. और इस मानसून सीजन में उत्तर भारत में पिछले तीन दिन सबसे ज्यादा भारी बारिश हुई. अकेले 25 अगस्त को 21.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है. जो उस दिन की सामान्य बारिश जो 5.6 मिमी से चार गुना ज्यादा है.

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश ने मचाई तबाही

इस बार बारिश ने जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी भारी तबाही मचाई है. धराली हो या किश्तवाड़ या फिर थराली हो या डोडा पहाड़ों पर गिरती बारिश की बूंदों ने मानो इन्हें खोखला कर दिया हो. कहीं फ्लैश फ्लड से तबाही मच रही है तो कहीं लैंडस्लाइड डरा रही है. हाईवे को निकलती व्यास नदी की मचलती लहरों ने चंडीगढ़ मनाली फोर लेन का नामोनिशान मिट गया है. चौड़े हाईवे को ब्यास में ऐसा समाया. जिससे यह पगडंडी में तब्दील हो गई.

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत में आए; सामने आई फोटोज

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा

Monsoon 2025 uttarakhand flood jammu kashmir flood flood update himachal Flood Uttarakhand rain flood updates
Advertisment