Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा टूटा

Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार मंगलवार के बाद गुरुवार को भी स्टॉक मार्केट में रेड जोन में ओपन हुआ. उसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई.

Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार मंगलवार के बाद गुरुवार को भी स्टॉक मार्केट में रेड जोन में ओपन हुआ. उसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market Falls on 3 January

शेयर बाजार में हाहाकार Photograph: (Freepic)

Stock Market Today: अमेरिका का 50 फीसदी टैरिफ भारत पर लागू हो चुका है. जिसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला. ट्रंप के टैरिफ से शेयर बाजार सहम गया और इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई. इसी के साथ कई बड़ी कंपनियों के शेयर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों को सेंसेक्स इंडेक्स गुरुवार को भारी गिरावट के साथ ओपन हुआ.

Advertisment

ओपनिंग में ही इसमें 657 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद ये 80,124 अंक पर कारोबार करता नजर आया. इसके साथ ही निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान आईटी, टेक कंपनियों के साथ बैंकिंग सेक्टर में भी भारी गिरावट देखने को मिली.

गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जो 27 अगस्त से लागू हो गया. बुधवार को गणेश चतुर्थी के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद था, लेकिन जब गुरुवार को बाजार खुला तो उसमें ट्रंप के टैरिफ का जबरदस्त असर देखने को मिला. ओपनिंग में ही बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई.

इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार के बंद 80,786.54 के मुकाबले टूटकर 80,754 अंक पर ओपन हुआ. उसके बाद कुछ ही देर में इसमें तेज गिरावट देखने को मिली और ये 657.33 अंक टूटकर 80,124 पर आ गया. जबकि एनएसई निफ्टी का निफ्टी सूचकांक मंगलवार के बंद 24,712.05 के मुकाबले 24,695.80 अंक पर ओपन हुआ. उसके बाद इसमें भी गिरावट शुरू हुई और ये कुछ ही मिनट में 200 अंक गिरकर 24,512 के स्तर पर आ गया.

1400 से ज्यादा शेयरों में दिखी गिरावट

गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत में ही 1458 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हालांकि इस दौरान 1023 कंपनियों के स्टॉक्स ग्रीन जोन में भी ओपन हुए. जबकि 195 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. गुरुवार के शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंस, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस रहा. जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयरों में तेजी भी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: Indo-China Relation: दो दिनों के लिए चीन जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें ड्रैगन के साथ भारत का 1950 से अब तक का सफर

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: गुरेज सेक्टर में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी

Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
Advertisment