/newsnation/media/media_files/2024/11/12/76G0HosCIwMTG2gGyE5M.jpg)
नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम Photograph: (Social Media)
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर से पाकिस्तान की ओर से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. इसके दौरान भी भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया. दरअसल, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. इस अभियान को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. साथ ही दो आतंकियों को भी मार गिराया. इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है.
भारतीय सेना की चिनार कोर ने दी जानकारी
नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की इस घटना की जानकारी भारतीय सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने दी है. चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें बताया गया कि सतर्क भारतीय जवानों ने गुरेज सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि देखी गई. उसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को चुनौती दी. उसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसका भारतीय जवानं ने करारा जवाब दिया. जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं.
Two terrorists killed, operation is in progress: Chinar Corps, Indian Army
— ANI (@ANI) August 28, 2025
"Based on intelligence provided by J&K Police regarding a likely infiltration attempt, a joint operation was launched by the Indian Army and J&K Police in the Gurez Sector. Alert troops spotted… https://t.co/4iUjlHFfFYpic.twitter.com/hKc5ehRAes
चिनार कॉर्प्स ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "संभावित घुसपैठ की कोशिश के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीयसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सैनिकों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान अभी भी जारी है."
लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिश
बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने 13 अगस्त को भी जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सीमा में मुश्तैद भारतीय जवानों ने उस घुसपैठ को भी नाकाम कर दिया था. हालांकि इस दौरान हुई गोलीबारी में जवान शहीद हो गया था. सेना ने कहा था कि जवानों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया.
इससे पहले, 30 जुलाई को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को भीषण मुठभेड़ में मार गिराया था. माना जा रहा है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य थे. यह मुठभेड़ 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के दो दिन बाद हुई थी.
ये भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में 25 जजों की हुई नियुक्ति, एक भी हिंदू-बौद्ध नहीं; अल्पसंख्यक संगठन ने किया विरोध
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: गाजा सिटी पर कब्जा करने के लिए इस्राइल ने शुरू किया ऑपरेशन, आतंकी हमास के शस्त्रागार को भारी नुकसान