Flood News: कई राज्यों में अलर्ट, दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

देश में मानसून की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले सप्ताह में कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी. बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है.

बारिश के चलते दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. 1-2 सितंबर को हुई भारी बारिश से यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से अब तक लगभग 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे गाजियाबाद से लेकर मथुरा तक यमुना उफान पर है. दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई रिहायशी कॉलोनियों में पानी घुसने के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

बंद किए गए स्कूल-कॉलेज

Advertisment

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बुधवार यानी 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में 3 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और किन्नौर में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है.

पंजाब, जम्मू-कश्मीर और अन्य पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से कई जगह भूस्खलन और बाढ़ के हालात बन गए हैं. प्रशासन ने लोगों से बेवजह बाहर न निकलने और सुरक्षित जगह पर जाने की अपील की है. इस तरह उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और हालात से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.


यह भी पढ़ें- बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल, नोएडा और गाजियाबाद प्रशासन ने जारी किए आदेश


यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: बाढ़ के खतरे के बीच दिल्ली में बंद हुए ओल्ड आयर ब्रिज, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Danger of flood in Delhi Yamuna Flood Flood in Delhi flood news Delhi NCR News Delhi NCR News in Hindi
Advertisment