/newsnation/media/media_files/2025/09/02/delhi-flood-situation-2025-09-02-17-13-33.jpg)
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि से कई जरूरी कदम उठाने पड़े हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के ऐतिहासिक 'ओल्ड आयरन ब्रिज' को मंगलवार शाम 4 बजे से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. यह फैसला जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और यह प्रतिबंध अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. वहीं बारिश और बाढ़ के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. ऐसे में घर से निकलने से पहले इस एडवाइजरी को जरूर देख लें.
पुराने लोहे का पुल किया गया बंद
बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली के पुराने लोहे के पुल से होकर गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह पुल कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, रेड फोर्ट, शाहदरा, सीलमपुर और पूर्वी दिल्ली जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है. इसके बंद होने से दिल्ली की यातायात व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है.
इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
- हनुमान सेतु के नीचे का मार्ग
- बेला रोड (रेड फोर्ट के पीछे बंद सड़क)
- ओल्ड आयरन ब्रिज (पश्चिम और पूर्व दिशा दोनों)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/02/delhi-traffic-police-advisory-2025-09-02-17-10-58.jpg)
इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल
1. ISBT कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और रेड फोर्ट से आने वाले वाहन:
अंडर हनुमान सेतु → राजा राम कोहली मार्ग → गीता कॉलोनी रोड → आउटर रिंग रोड
2. राजघाट और शांति वन से आने वाले वाहन:
बेला रोड टी-पॉइंट से शांति वन चौक से राजा राम कोहली मार्ग होते हुए गीता कॉलोनी रोड
3. उत्तर-पूर्वी दिल्ली (शाहदरा, सीलमपुर, शास्त्री पार्क) से आने वाले वाहन:
पुष्टा रोड लूप से राजा राम कोहली मार्ग होते हुए आउटर रिंग रोड
4. पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, मयूर विहार, पांडव नगर) से आने वाले वाहन:
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से शांति वन चौक होते हुए रिंग रोड (MGM)
जनता के लिए सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यात्रा की पूर्व योजना बनाएं. इसके साथ ही ट्रैफिक अपडेट्स पर नज़र रखें. यमुना किनारे अनावश्यक रूप से जाने से बचें और प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.
दिल्ली प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और जल स्तर से उत्पन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। जनता का सहयोग आवश्यक है ताकि किसी भी तरह की परेशानी या हादसे से बचा जा सके.
य़ह भी पढ़ें - Delhi Yamuna Flood Alert: दिल्ली में किन इलाकों में है बाढ़ का खतरा, जानिए डिटेल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us