Delhi Yamuna Flood Alert: दिल्ली में किन इलाकों में है बाढ़ का खतरा, जानिए डिटेल

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सबसे ज्यादा खतरा आईएसबीटी, कश्मीरी गेट, मजनू का टीला, गीता कॉलोनी, यमुनापार के निचले इलाके, लोनी बॉर्डर और यमुना बाजार जैसे क्षेत्रों में है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सबसे ज्यादा खतरा आईएसबीटी, कश्मीरी गेट, मजनू का टीला, गीता कॉलोनी, यमुनापार के निचले इलाके, लोनी बॉर्डर और यमुना बाजार जैसे क्षेत्रों में है.

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है. सबसे ज्यादा खतरे में आईएसबीटी का इलाका है, जहां पानी भरने की आशंका बढ़ गई है. इसके अलावा मजनू का टीला, गीता कॉलोनी, निगम बोध घाट, आईटीओ, जामिया नगर और मदनपुर खादर जैसे निचले क्षेत्र भी बाढ़ के खतरे की जद में हैं. आईटीओ का इलाका तो हल्की बारिश में भी जलभराव झेलता है, ऐसे में बढ़ा हुआ जलस्तर वहां बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है.

Advertisment

2023 जैसी स्थिति की आशंका

विशेषज्ञों का अनुमान है कि यमुना का जलस्तर 206 मीटर तक पहुंच सकता है. यह आंकड़ा 2023 की भयावह बाढ़ की याद दिलाता है, जब जलस्तर 207 मीटर तक पहुंचा था और दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. उस समय आईटीओ बैराज के गेट बंद होने से स्थिति और बिगड़ गई थी, जिन्हें बाद में सेना की मदद से खोला गया. इस बार प्रशासन ने पहले ही वजीराबाद से लेकर ओखला बैराज तक सभी गेट खोल दिए हैं, ताकि पानी का दबाव कम किया जा सके और उसका रुख उत्तर प्रदेश की ओर मोड़ा जा सके.

प्रशासन ने की पुख्ता तैयारी

हालात से निपटने के लिए दिल्ली प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. एनडीआरएफ और बीएसएफ की वाटर विंग को तैनात किया गया है. साथ ही ईस्ट दिल्ली सिविल एडमिनिस्ट्रेशन ने भी नावों और राहत सामग्री की व्यवस्था की है. लोगों को सचेत किया जा रहा है और निचले इलाकों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की जा रही है.

फिलहाल, सबसे ज्यादा खतरा आईएसबीटी, आईटीओ, गीता कॉलोनी और खादर क्षेत्र में बना हुआ है. प्रशासन का कहना है कि लोगों को डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इस बार व्यवस्थाएं पहले से बेहतर और मजबूत की गई हैं.


यह भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: यमुना का जलस्तर बढ़ा, दिल्ली में बाढ़ का अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें- Delhi Flood Alert: हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, दिल्ली पर मंडराया बाढ़ का खतरा

delhi yamuna flood live Delhi Yamuna water level Flood in Delhi Delhi Flood Delhi Floods news Delhi Flood Warning Delhi Flood Situation Delhi flood alert
Advertisment