दिल्ली में मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 17 से 19 सितंबर के बीच दिल्ली में बारिश हो सकती है. तेज बारिश के साथ हवा चल सकती है, इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
दिल्ली में अगले हफ्ते तक बारिश की संभावना बहुत कम बताई जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार (15 सितंबर) से शनिवार (20 सितंबर) तक आसमान साफ रहेगा और बारिश नहीं होगी. दिन में तेज धूप निकलेगी, जिससे उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. सुबह के समय नमी थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन दिन चढ़ने पर कम हो जाएगी.
तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं
आपको बता दें कि इस पूरे हफ्ते दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान 24 से 25 डिग्री के आसपास रहेगा. यानी न बहुत ज्यादा गर्मी होगी और न बहुत ठंडक. रविवार (14 अगस्त) को दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम सामान्य बना रहेगा.
बीच में हल्की बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 17 से 19 सितंबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है. खासकर बुधवार से शुक्रवार के बीच पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. इसका असर उत्तर पश्चिम भारत पर पड़ेगा. राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे कुछ दिनों के लिए उमस से राहत मिलेगी और मौसम थोड़ा ठंडा होगा.
हवा की गुणवत्ता फिलहाल सामान्य
दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल सामान्य है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार (14 सितंबर) को एयर क्वालिटी इंडेक्स 108 दर्ज हुआ था, जो मध्यम श्रेणी में आता है. इसका मतलब है कि फिलहाल हवा ज्यादा प्रदूषित नहीं है. लेकिन जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, प्रदूषण की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए आने वाले समय में लोगों को सावधानी बरतनी होगी.
कुल मिलाकर इस हफ्ते दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा. दिन में तेज धूप और उमस से परेशानी हो सकती है. बीच में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अभी तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. लोगों को कुछ और दिनों तक गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. साथ ही, वायु गुणवत्ता पर भी ध्यान देना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें- Delhi: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में ऊंट बने शराब तस्करी का जरिया