Delhi: दिल्ली में ऊंट बने शराब तस्करी का जरिया

Delhi Alcohol Smuggling Case: पूछताछ में सामने आया कि तस्करों ने डेढ़ साल पहले राजस्थान के अलवर से एक ऊंट ₹62,000 में खरीदा था. बाद में दो और ऊंट 70 से 80 हजार रुपये में खरीदे गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi Alcohol Smuggling Case: पूछताछ में सामने आया कि तस्करों ने डेढ़ साल पहले राजस्थान के अलवर से एक ऊंट ₹62,000 में खरीदा था. बाद में दो और ऊंट 70 से 80 हजार रुपये में खरीदे गए.

Delhi Alcohol Smuggling Case: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक अनोखे रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस पूरे मामले में तस्करों ने ऊंटों का इस्तेमाल कर हरियाणा से दिल्ली तक शराब की खेप पहुंचाई. पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 42 कार्टन शराब जब्त की है.

जंगल के रास्ते ऊंटों से शराब की सप्लाई

Advertisment

साउथ दिल्ली पुलिस को खास सूचना मिली थी कि हरियाणा के फरीदाबाद से तस्कर शराब की बड़ी खेप दिल्ली भेजने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने संगम विहार और मानेश्वर के बीच फैले जंगलों में निगरानी बढ़ा दी. गुरुवार की आधी रात पुलिस को जंगल में तीन ऊंट दिखाई दिए. जांच करने पर इनकी पीठ पर बंधे बोरे से 1990 शराब की बोतल और 24 बीयर की बोतलें बरामद हुईं.

सड़क की बजाय जंगल बना तस्करी का रास्ता

दरअसल, दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की सख्त चेकिंग होती है. इसी वजह से तस्करों ने सड़क की बजाय 6 किलोमीटर लंबे जंगल के रास्ते को चुना. रात के अंधेरे में ऊंटों पर कार्टन लादकर शराब लाना आसान हो गया. ऊंटों से एक चक्कर लगाने में करीब एक घंटा लगता था, लेकिन ग्रामीण इलाके और ऊंटों की धीमी चाल ने तस्करों के लिए शक की गुंजाइश कम कर दी.

राजस्थान से खरीदे गए थे ऊंट

पूछताछ में सामने आया कि तस्करों ने डेढ़ साल पहले राजस्थान के अलवर से एक ऊंट ₹62,000 में खरीदा था. बाद में दो और ऊंट 70 से 80 हजार रुपये में खरीदे गए. इन ऊंटों को खासतौर पर शराब की खेप ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को यह आईडिया फिल्मों से मिला था.

पांच आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को दबोचा, जबकि दो को बाद में हरियाणा के आनंदपुर गांव से पकड़ा गया. इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. तीनों ऊंटों को सिविल लाइंस स्थित आश्रय गृह भेज दिया गया है.

पुलिस की सतर्कता बढ़ी

इस अनोखी तस्करी ने पुलिस को भी चौंका दिया. अब दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के साथ-साथ जंगल के रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि शराब माफिया किस तरह नए-नए तरीके अपनाते हैं, यह मामला उसकी बड़ी मिसाल है.

यह भी पढ़ें: Delhi Firing: दिल्ली में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

state News in Hindi state news delhi crime news delhi Crime news delhi-police
Advertisment