Delhi Crime News: दिल्ली से फिर एक बार सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बार फिर से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर पेपर मार्केट में बुधवार रात को गाड़ी टच होने पर दो लोगों को जमकर पीटा गया. दोनों युवक दोस्त हैं. मारपीट के बाद आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि चार से पांच आरोपियों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है. विकास का दोस्त सुमित घायल है. दिल्ली के एलबीएस अस्पताल में उसका इलाज जारी है. गाजीपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू हो गई है.
मृतक पेपर मार्केट में बेहोश
एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि 30 जुलाई की रात को 40 साल के एक व्यक्ति को एलबीएस अस्पताल लाया गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. मृतक पेपर मार्केट में बेहोश मिला था, जिसे एक युवक ने अस्पताल पहुंचाया था. मृतक फरीदाबाद के रने वाले थे और नोएडा में जॉब करते थे.
जन्मदिन मना रहे थे दोनों दोस्त
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक अपने दोस्त सुमित के साथ जन्मदिन मना रहे थे. इसी दौरान, मोमोज की दुकान वाले सलमान से उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को बुलाया और चाकू से मर्डर कर दिया. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए लोहे की रॉड और चाकू बरामद कर लिया गया है.