Delhi Weather: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन इसके साथ ही देश के कई राज्य अभी भारी बारिश की मार झेल रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Delhi Weather: दिल्ली में इनदिनों लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल है. लेकिन आने वाले दिनों में लोगों को इससे राहत मिल सकती है. हालांकि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में मौसम ने राहत दी और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. दिनभर धूप तो रही लेकिन तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही की वजह से उस तपिश से निजात मिली. जिसने पिछले 10 दिनों से लोगों को बेहाल कर रखा था. शनिवार को करीब 31 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के चलते मौसम सुहावना हो गया. यही नहीं बादलों की मौजूदगी से लोगों को यह भी उम्मीद जगी कि हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में कब हो सकती है बारिश
दरअसल, स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, अक्टूबर के महीने में दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है. स्काइमेट के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में बूंदा-बंदी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि यह बारिश हर जगह नहीं होगी बल्कि कुछ इलाकों में होगी और कुछ जगहों पर शायद बिल्कुल भी नहीं. वहीं मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिन भर बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी. बीच-बीच में बादल छाएंगे और फिर हट जाएंगे. इस दौरान हवाएं भी तेज चलेंगी. जिनकी रफ्तार 30 से 35 कि.मी. प्रति घंटे तक हो सकती है.
दो अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान करीब 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. जबकि रात का तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग ने साफ किया है कि एक और 2 अक्टूबर को दिल्ली एनसीआर में घने काले बादल छाने का पूर्वानुमान और यही अनुमान स्काइमेट ने भी जताया है. यानी दोनों संस्थाओं की रिपोर्ट लगभग एक जैसी ही है. यानी इसका मतलब यह है कि सितंबर के आखिर और अक्टूबर की शुरुआत दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. बीते 10 दिनों से लगातार तपेश उमस और चिपचिपाहट झेल रहे लोग अब राहत की सांस ले पाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'बड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हमलों के तार उसी एक देश से जुड़े हैं', जयशंकर ने UNGA में पाकिस्तान को दिखाया आईना
ये भी पढ़ें: Maharashtra Rain: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us