Delhi Weather Forecast: दिल्ली में इस दिन एंट्री लेगा पश्चिमी विक्षोभ, होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 8 नवंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान गिरेगा और ठंड का असर बढ़ने लगेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 8 नवंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान गिरेगा और ठंड का असर बढ़ने लगेगा.

नवंबर का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अभी तक ठंड ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है. दिन का मौसम सुहावना है और रात में तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. लोग अभी भी बिना गर्म कपड़ों के आसानी से घूम-फिर रहे हैं. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान गिरेगा और ठंड का असर बढ़ने लगेगा.

Advertisment

अक्टूबर में बदलते मौसम ने रोकी ठंड की शुरुआत

स्काइमेट वेदर के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीपी शर्मा के अनुसार, इस साल अक्टूबर का महीना मौसम के लिहाज से थोड़ा अलग रहा. इस दौरान बार-बार चक्रवाती गतिविधियां हुईं (कभी बारिश तो कभी धूप) जिससे तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव रहा. यही कारण है कि ठंड ने अपने तय समय पर शुरुआत नहीं की.

नवंबर के पहले हफ्ते में मामूली ठंड, बारिश से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी. लेकिन 7 और 8 नवंबर के बाद ठंड की शुरुआत के आसार हैं. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अगर बारिश होती है, तो तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी. इससे सुबह और रात के समय ठंडक महसूस होगी.

दिसंबर में दिखेगा असली सर्द मौसम

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर में कड़ाके की ठंड या शीत लहर जैसी स्थिति नहीं बनेगी. लेकिन दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चलने लगेंगी और कोहरा भी बढ़ जाएगा. उस समय दिल्ली में सर्दी अपने पूरे शबाब पर होगी.

प्रदूषण से राहत की उम्मीद

इस समय दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. अगर अगले हफ्ते बारिश होती है, तो हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक तत्व नीचे बैठ जाएंगे, जिससे प्रदूषण में कमी आ सकती है.

कुल मिलाकर, दिल्ली में ठंड की आहट जरूर है, लेकिन असली सर्दी दिसंबर से ही शुरू होगी. अगले हफ्ते से लोग सुबह-शाम हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देंगे.

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution Report: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली में सालभर में पॉल्यूशन से हुई इतनी मौतें

यह भी पढ़ें- Delhi Fire Incident: भीषण आग की चपेट में आई वजीरपुर बर्तन फैक्ट्री, निपटने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

Delhi NCR Weather News delhi weather news today delhi Weather report today Delhi NCR News Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR Weather Forecast Delhi NCR News in Hindi delhi weather forecast Weather News
Advertisment