/newsnation/media/media_files/2025/11/01/delhi-wazirpur-fire-2025-11-01-17-48-33.jpg)
Delhi wazirpur fire Photograph: (ANI)
Delhi Fire Break out: दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री स्टील और एल्यूमिनियम के बर्तन बनाने का काम करती है. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई. देखते ही देखते फैक्ट्री से उठती लपटें और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया, जो दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था.
मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पास के फायर स्टेशन से कुल नौ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस और राहत दल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा आग की लपटों में जलकर गिर गया, जिसके बाद राहत कार्यों को और सावधानीपूर्वक अंजाम देना पड़ रहा है.
#WATCH | Delhi: A major fire broke out at a crockery manufacturing plant in the Wazirpur area of North West Delhi. Fire brigade vehicles are presently on site, actively working to extinguish the flames. Police officers from Ashok Vihar police station are engaged in rescue… https://t.co/5w66gZUSt5pic.twitter.com/wO1smxwaaT
— ANI (@ANI) November 1, 2025
पुलिस ने इलाके को घेरकर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
इसलिए फैल गई आग
दमकल अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, कच्चा माल और मशीनें मौजूद थीं, जिनकी वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने का काम लगातार जारी है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए इसे पूरी तरह नियंत्रित करने में अभी समय लग सकता है.
हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, मगर प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Jaipur Bus Fire: जयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस में 11 हजार वॉल्ट का दौड़ा करंट, तीन की मौत, कई जख्मी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us