Delhi Fire Incident: भीषण आग की चपेट में आई वजीरपुर बर्तन फैक्ट्री, निपटने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

Delhi Fire Incident: स्थानीय पुलिस और राहत दल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा आग की लपटों में जलकर गिर गया, जिसके बाद राहत कार्यों को और सावधानीपूर्वक अंजाम देना पड़ रहा है.

Delhi Fire Incident: स्थानीय पुलिस और राहत दल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा आग की लपटों में जलकर गिर गया, जिसके बाद राहत कार्यों को और सावधानीपूर्वक अंजाम देना पड़ रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi wazirpur fire

Delhi wazirpur fire Photograph: (ANI)

Delhi Fire Break out:  दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री स्टील और एल्यूमिनियम के बर्तन बनाने का काम करती है. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री इसकी चपेट में आ गई. देखते ही देखते फैक्ट्री से उठती लपटें और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया, जो दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था.

Advertisment

मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पास के फायर स्टेशन से कुल नौ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस और राहत दल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा आग की लपटों में जलकर गिर गया, जिसके बाद राहत कार्यों को और सावधानीपूर्वक अंजाम देना पड़ रहा है.

पुलिस ने इलाके को घेरकर आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

इसलिए फैल गई आग

दमकल अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, कच्चा माल और मशीनें मौजूद थीं, जिनकी वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया. आग बुझाने का काम लगातार जारी है, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए इसे पूरी तरह नियंत्रित करने में अभी समय लग सकता है.

हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, मगर प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Jaipur Bus Fire: जयपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस में 11 हजार वॉल्ट का दौड़ा करंट, तीन की मौत, कई जख्मी

Delhi Fire case Delhi Fire Breakout Delhi Fire state News in Hindi Delhi News
Advertisment