Delhi Blast: डॉ. शाहीन का खुला एक और राज, NIA को लॉकर से मिला कैश, पेनड्राइव और उर्दू में लिखे दस्तावेज

Delhi Blast: दिल्ली धमाके में एनआईए को लगातार नए-नए सबूत मिल रहे हैं. अब एनआईए की टीम को डॉ. शहीन के लॉकर से कई अहम दस्तावेज और कैश मिला है. इसके साथ ही टीम ने लॉकर से एक पेनड्राइव भी बरामद की है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Delhi Blast: दिल्ली धमाके में एनआईए को लगातार नए-नए सबूत मिल रहे हैं. अब एनआईए की टीम को डॉ. शहीन के लॉकर से कई अहम दस्तावेज और कैश मिला है. इसके साथ ही टीम ने लॉकर से एक पेनड्राइव भी बरामद की है.

Delhi Blast: दिल्ली धमाके में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को हर दिन नए-नए  सबूत मिल रहे हैं. अब जांच टीम को अल-फलाह यूनिवर्सिटी से डॉ. शाहीन के लॉकर से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिन्हें देखकर हर कोई दंग है. एनआईए की टीम ने डॉ. शाहीन के लॉकर से नकदी, पेनड्राइव और उर्दू में लिखे कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.

Advertisment

हिंदी या अंग्रेजी में लिखने से बचती थी डॉ. शाहीन

जांच में पता चला है कि डॉ. शाहीन उर्दू भाषा में खास पकड़ रखती है और वह जानबूझकर हिंदी या अंग्रेजी में लिखने से बचती है. ताकि उसकी लिखाई हर किसी की समझ में ना आ पाए. गुरुवार की शाम एनआईए की टीम उसे नेहरू ग्राउंड लोहा मंडी में एक केमिकल की दुकान पर लेकर पहुंची थी. उसके बाद उसे अल-फलाह यूनिवर्सिटी ले जाया गया.

जहां डॉक्टर शाहीन के कमरा नंबर 22 का लॉकर खंगाला गया. कई घंटे तक चली जांच में टीम को देर रात कई अहम सबूत मिली. जिन्हें लेकर टीम रात को वापस लौट गई. हालांकि इनमें शादी से जुड़ा कोई दस्तावेज बरामद नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक,  एनआईए की टीम ने शाहीन के फ्लैट और यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में भी लंबी छानबीन की और हर जगह की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.

पूर्व सरपंच के घर में किराए पर रहता था मुजम्मिल

जांच टीम डॉ.  शाहीन को खोरी जमालपुर गांव भी लेकर गई. जहां आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल पूर्व सरपंच के एक घर में किराए पर रहता था. डॉक्टर शाहीन भी उसके साथ यहां जाती थी. यहां भी जांच टीम ने छानबीन की उसके बाद टीम रात करीब 2:00 बजे वापस लौट गई. इस दौरान वहां भारी सुरक्षा की गई थी. इसी बीच नूह पुलिस पाकिस्तानी हैंडलरों के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए खरखड़ी गांव के वकील रिज़वान और उसके साथ ही जालंधर निवासी मिठाई कारोबारी अजय अरोड़ा से पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: डॉ. शाहीन ने मुजम्मिल से की थी तीसरी शादी, अल-फलाह में चलती थी सीक्रेट मीटिंग, दिल्ली धमाके में खुले ये पांच राज

हवाला के जरिए रिजवान के बैंक में डाले जाते थे पैसे

बताया जा रहा है कि अजय अरोड़ा हवाला का काम करता है और उसी के जरिए वो रिजवान के बैंक खाते में पैसे डालता था. इसी रकम का इस्तेमाल पंजाब में दहशत फैलाने वाली गतिविधियों में किया जा रहा था. दोनों फिलहाल 8 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. डीएसपी अभिमन्यु लोहान का कहना है कि जांच चल रही है इसलिए फिलहाल कोई खास जानकारी साझा नहीं की जा सकती. उधर एनआईए की टीम इस केस से जुड़े बाकी आरोपियों को भी नूंह लेकर जा सकती है. जिनमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी का इमाम इश्तिया दिल्ली धमाके में मारे गए डॉक्टर उमर को यहां छिपने में मदद करने वाला शोएब और सहारनपुर से पकड़ा गया डॉक्टर आदिल शामिल है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली धमाके में बड़ी कामयाबी, आतंकी डॉ. शाहीन की अलमारी से मिला 18 लाख कैश

Delhi Red Fort Blast
Advertisment