Delhi Blast: डॉ. शाहीन ने मुजम्मिल से की थी तीसरी शादी, अल-फलाह में चलती थी सीक्रेट मीटिंग, दिल्ली धमाके में खुले ये पांच राज

दिल्ली धमाकों को लेकर एनआईए और अन्य जांच एजेंसियां लगातार नए खुलासे कर रही हैं. अब एजेंसियों ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से लेकर डॉ. शाहीन तक कई खुलासे किए हैं.

दिल्ली धमाकों को लेकर एनआईए और अन्य जांच एजेंसियां लगातार नए खुलासे कर रही हैं. अब एजेंसियों ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से लेकर डॉ. शाहीन तक कई खुलासे किए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Blast Update 26 november

दिल्ली धमाके की जांच में खुले ये राज Photograph: (Social Media)

दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर, 2025 को हुए धमाके की जांच जारी है. जांच एजेंसियों लगातार नए -नए खुलासे कर रही है. इस बीच फरीदाबाद  की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उसके कमरा नंबर 4 और 13 समेत कई राज का पर्दाफाश किया है. इस बीच दिल्ली धमाके के मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी. जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए थे.

Advertisment

क्या है अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कमरा नंबर-4 और 13 का राज?

दिल्ली धमाके की पूरी कहानी फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई है. जहां सफेदपोश आतंकियों ने खूनी खेल रचा है. अल-फहाल का कमरा नंबर 4 और कमरा नंबर 13 इसका गढ़ थे. जहां पूरी साजिश रची गई थी. जांच में सामने आया है कि यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग नंबर 17 के कमरा नंबर 13 से पकड़ा गया आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल अहमद गनई और अन्य आतंकी डॉक्टर मिलकर धमाकों की साजिश रचते थे.

कमरा नंबर 4 में डॉक्टर उमर की मौजूदगी में मीटिंग होती थी. ये दोनों कमरे आतंकियों की रणनीति और रासायनिक पदार्थों के लेन-देन का प्रमुख केंद्र थे. पुलिस की छापेमारी में कमरे से कई डिवाइस, पैन ड्राइव और डायरी बरामद हुई है. फोरेंसिक टीम ने कमरे और लैब से रासायनिक पदार्थ भी बरामद किए हैं. जिनमें अमोनियम नाइट्रेट और ऑक्साइड शामिल थे. जिनके जरिये डॉक्टर विस्फोटक बना रहे थे.

डॉक्टर शाहीन ने मुजम्मिल से की थी तीसरी शादी

दिल्ली धमाकों में सबसे प्रमुख नाम डॉक्टर शाहीन का है. जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहते हुए आतंकी साजिश रच रही थी. दिल्ली धमाकों के मामले में डॉ. मुजम्मिल शकील ने कई कलूलनामे किए हैं. उसने बताया कि व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के जेहन में क्या चल रहा था. इसके साथ ही उसने जैश ए मोहम्मद की महिला कमांडर डॉ. शाहीन से उसकी नजदीकियों को लेकर भी खुलासे किए हैं. डॉ. शाही ने मुजम्मिल से तीसरी शादी की थी.

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई थी दोनों की मुलाकात

मुजम्मिल ने पूछताछ में बताया कि डॉ. शाहीन से उसकी मुलाकात अल-फलाह यूनिवर्सिटी में हुई थी. वो उससे उम्र में बड़ी थी, साथ ही उसकी सैलरी भी मुजम्मिल से ज्यादा थी. ऐसे में डॉ. मुजम्मिल डॉक्टर शाहीन के प्यार में पागल हो गया. जिसके चलते 2023 में दोनों ने शादी कर ली. डॉ. शाहीन का पहला पति जफर हयात महाराष्ट्र का रहने वाला है. जबकि दूसरा पति गाजियाबाद में कपड़े की दुकान चलाता था. जांच में पता चला है कि डॉक्टर शाहीन सऊदी अरब में भी असिस्टेंट प्रोफेसर थी. उसने आतंकी मॉड्यूल के लिए बैंक खाते से करीब 25 लाख रुपये दिए थे. 

सामने आया दिल्ली धमाके का सूटकेस कनेक्शन

एजेंसियों की जांच में दिल्ली धमाके में सूटकेस कनेक्शन भी सामने आया है. एनआईए की गिरफ्त में मौजूद संदिग्धों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सुसाइड बॉम्बर डॉक्टर उमर उन नबी के पास आतंक और मौत के अपने हथियार बनाने के लिए एक गुप्त 'मोबाइल वर्कस्टेशन' था. जो एक बड़ा सा सूटकेस था. जिसे वो हर वक्त साथ रखता था. इसी सूटकेस में बम बनाने की सामग्री जैसे रासायनिक पदार्थ और उन्हें रखने के लिए कंटेनर होते थे.  पुलिस को उसके सूटकेस में मिले बम बनाने के सामान से इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: बारूद भरे ड्रोन से हमले की थी प्लानिंग, दिल्ली धमाके की जांच में हुए ये 5 बड़े खुलासे

मुस्लिम इलाकों से जुटाया गया था विस्फोटक

जांच में पता चला है कि आतंकी डॉक्टर अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए मुस्लिम इलाकों से विस्फोटक जुटा रहे थे. जिससे उनपर कोई शक ना कर सके. एनआईए की जांच में पता चला है कि सुसाइड बॉम्बर डॉ. उमर मुजम्मिल के यूनिवर्सिटी फ्लैट में रुका था. अब जांच एजेंसियां डॉ. शाहीन को कानपुर लेकर जाने वाली हैं, लेकिन इससे पहले ही एजेंसियों ने कानपुर से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल NIA और ATS कई  शहरों में छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: दिल्ली धमाके में सामने आया चीनी कनेक्शन, डॉ. शाहीन और उमर को लेकर जांच में हुए ये बड़े खुलासे

Delhi Red Fort Blast
Advertisment