Delhi Blast: दिल्ली धमाके में सामने आया चीनी कनेक्शन, डॉ. शाहीन और उमर को लेकर जांच में हुए ये बड़े खुलासे

दिल्ली धमाके की जांच जारी है. अब एनआईए डॉ. शाहीन को पूछताछ के लिए कानपुर और लखनऊ लेकर जाएगी. इस बीच जांच एजेंसियों को डॉ. शाहीन और डॉ. उमर को लेकर कई बड़े राज पता चले हैं.

दिल्ली धमाके की जांच जारी है. अब एनआईए डॉ. शाहीन को पूछताछ के लिए कानपुर और लखनऊ लेकर जाएगी. इस बीच जांच एजेंसियों को डॉ. शाहीन और डॉ. उमर को लेकर कई बड़े राज पता चले हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Red Fort Blast Dr Shaheen dr umar

दिल्ली धमाके में सामने आया चीनी कनेक्शन Photograph: (Social Media/ANI)

दिल्ली धमाकों को लेकर हर दिन नए-नए राज खुल रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) डॉक्टर शाहीन को कानपुर और लखनऊ लेकर जा सकती है. जहां से दिल्ली धमाके को लेकर और राख खुलने की संभावना है. जांच एजेंसियां डॉक्टर शाहीन से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ कर सकती है. जिसमें चोरी हुई पुरानी कारों से लेकर संवेदनशील इलाकों में मिले संदिग्ध मोबाइल नंबर के साथ उससे जुड़े नेटवर्क शामिल हैं.

Advertisment

दिल्ली धमाकों के बाद कानपुर से 132 संदिग्ध लापता

दिल्ली धमाके की जांच में जुटी जांच एजेंसियों को पता चला है कि धमाके बाद से कानपुर से 132 संदिग्ध परिवार समेत लापता हो गए हैं. दिल्ली धमाकों के बाद से कानपुर सुर्खियों में है. क्योंकि डॉक्टर शाहीन कानपुर की जीएसवीएम में प्रवक्ता रही है. जहां से एटीएस ने अशोक नगर में किराये के मकान में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के रहने वाले डॉ. मोहम्मद आरिफ मीर को भी गिरफ्तार किया था. जो लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान से कार्डियोलाजी में एमडी कर रहा था. इसके बाद से एटीएस, एनआइए और आइबी शहर मे डेरा डाले हुए हैं.

कानपुर के कई घरों में लटका ताला

सूत्रों की मानें तो धमाकों की जांच के दौरान खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि इन संवेदनशील इलाकों के कई घरों में ताला लगा हुआ है. इन घरों में रहने वाले लोग दिल्ली धमाके के बाद से लापता हैं. ऐसे में जांच एजेंसियां उन घरों को चिह्नित कर रही हैं. जांच एजेंसियों ने अब तक 132 संदिग्ध लोगों के घरों को चिह्नित किया है. जहां दिल्ली धमाकों के बाद से ताला लटका हुआ है.

डॉ. शाहीद की महिला विंग की और महिलाओं का चला पता

फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में तैनात डॉक्टर शाहीन महिला विंग की प्रमुख थी. जो महिलाओं को कट्टरता का पाठ पढ़ा रही थी. जांच एजेंसियों ने डा. शाहीन की महिला विंग की नौ युवतियों से पूछताछ की. जिसमें जांच एजेंसियों को 30 और महिलाओं के बारे में जानकारी मिली है. अब जांच एजेंसियों उन सभी महिलाओं के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है जो डॉ. शाहीन से जुड़ी हुई थीं.

दिल्ली धमाके का सामने आया चीनी कनेक्शन

दिल्ली धमाके की जांच में चीनी कनेक्शन भी सामने आया है. जांच में पता चला है कि यह आतंकी मॉड्यूल अपने आतंकी सहयोगियों से बातचीत करने के लिए चीनी भाषा का इस्तेमाल करते थे. इसे लेकर गिरफ्तार किए गए आतंकियों कबूल किया है कि डॉ. उमर ने बातचीत करने के लिए चीनी भाषा सीखी थी. उसने सिर्फ छह महीने में चीनी भाषा को सीख लिया था. यही नहीं जांच में पता चला है कि डॉ. उमर ने एक गुप्त ग्रुप भी बनाया था. उस ग्रुप का नाम भी चीनी भाषा में रखा गया था. इस ग्रुप का एडमिन डॉ. उमर था.  इस ग्रुप में शामिल सभी आतंकी चीनी भाषा में ही बातचीत करते थे.

डॉ. उमर ने खुद को दिया था ये नाम

जांच में पता चला है कि डॉ. उमर ग्रुप में बातचीत के दौरान खुद को 'अमीर' या शासक, सेनापति या राजकुमार कहकर संबोधित करता था. डॉक्टर उमर नौ भाषाएं जानता था. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्सियन, अरबी, चाइनीज़ और फ़्रेंच शामिल हैं. आतंकी मुज्जमिल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उमर का दिमाग बहुत तेज था. वह चाहता तो वह न्यूक्लियर साइंटिस्ट भी बन सकता था, लेकिन उसकी सोच कट्टरपंथी हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast Latest Update: उमर-मुजम्मिल से जुड़े डॉक्टरों से पूछताछ में क्या पता चला? यहां जानिए

अल-फलाह यूनिवर्सिटी में तीन नंबर पोजिशन पर थी डॉ. शाहीन

जांच एजेंसियों को दिल्ली धमाके की जांच में डॉक्टर शाहीन को लेकर नई-नई जानकारियां मिल रही हैं. फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर शाहीन कार्यकारी समिति में तीन नंबर पोजिशन पर थी. जो छात्रों की पढ़ाई  से जुड़े नियम और तौर तरीकों को निर्धारित करती है. लेकिन डॉक्टर शाहीन ने अपने इस पद का इस्तेमाल स्टूडेंट्स का ब्रेनवॉश करने के लिए किया और उन्हें आतंक के रास्ते पर चलने के लिए तैयार किया. हालांकि इस कमेटी का गठन कब किया गया इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है. दिल्ली धमाके के तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ने की वजह से अब इस विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक का दर्जा भी संकट में पड़ गया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: बारूद भरे ड्रोन से हमले की थी प्लानिंग, दिल्ली धमाके की जांच में हुए ये 5 बड़े खुलासे

Delhi Red Fort Blast
Advertisment