Delhi Blast Latest Update: उमर-मुजम्मिल से जुड़े डॉक्टरों से पूछताछ में क्या पता चला? यहां जानिए

दिल्ली ब्लास्ट जांच में यूपी एटीएस ने उमर-मुजम्मिल से जुड़े दर्जनों डॉक्टरों से पूछताछ की. इन डॉक्टरों की गतिविधियों और उनके संपर्क नेटवर्क की जांच जारी है, जिससे कई नए सुराग सामने आ रहे हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली ब्लास्ट जांच में यूपी एटीएस ने उमर-मुजम्मिल से जुड़े दर्जनों डॉक्टरों से पूछताछ की. इन डॉक्टरों की गतिविधियों और उनके संपर्क नेटवर्क की जांच जारी है, जिससे कई नए सुराग सामने आ रहे हैं.

Delhi Red Fort Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच अब तेजी से आगे बढ़ रही है. एनआईए (National Investigation Agency)  के इनपुट के आधार पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने कई जिलों में बड़ी कार्रवाई शुरू की है. बहराइच से लेकर नोएडा तक कई जगहों पर छापेमारी की गई है. जांच एजेंसियों का ध्यान उन लोगों पर है जो ब्लास्ट केस के आरोपियों मुजम्मिल, शाहीन और आदिल के संपर्क में थे. इसी कड़ी में यूपी के अलग-अलग जिलों से 10 से ज्यादा डॉक्टरों से पूछताछ की गई है. इनमें से तीन डॉक्टर मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं.

Advertisment

यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

सहारनपुर में डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस ने यहां डेरा डाल दिया है. टीम लगातार संदिग्ध लोगों, वाहन मालिकों और उनके संपर्कों की जांच कर रही है. ब्लास्ट के समय संदिग्ध हालत में दिखाई दिए वाहनों की डिटेल खंगाली जा रही है और उनके मालिकों को नोटिस भेजा गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है.

डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 30% सत्यापन पूरा हो चुका है.

फिलहाल एटीएस ने किसी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच एजेंसियां लगातार संदिग्ध लोगों, डॉक्टरों और उनसे जुड़े नेटवर्क पर नजर बनाए हुए हैं. इस घटना के बाद सहारनपुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा और निगरानी पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट साजिश का खुलासा, लाल किले हमले के पीछे था दो साल पुराना आतंकियों का नेटवर्क

यह भी पढ़ें- दिल्ली का बदल गया नक्शा, 11 नहीं अब होंगे 13 जिले; ये है पूरी लिस्ट

national news Delhi NCR News Delhi Red Fort Blast Delhi Car Blast
Advertisment