/newsnation/media/media_files/2025/11/29/delhi-blast-al-falah-university-dr-shaheen-2025-11-29-10-54-45.jpg)
डॉ. शाहीन की अलमारी से मिला 18 लाख कैश Photograph: (Social Media)
दिल्ली धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. एनआईए की जांच में आतंकी डॉ. शाहीन के कमरा नंबर 22 से 18 लाख कैश बरामद हुआ है. ये कैश डॉ. शाहीन के कमरे की अलमारी से मिला है. जिसे एक साधारण से पॉलिथिन बैग में छिपाकर रखा गया था. बता दें कि जांच एजेंसी डॉ. शाहीन और अन्य आतंकी डॉक्टरों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच जांच एजेंसी को डॉक्टर शाहीन के कमरे की अलमारी से ये कैश मिला है. अब जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी रकम डॉ. शाहीन के पास कैसे और कहां से पहुंची.
दिल्ली धमाके से खुली अल-फलाह के डॉक्टरों की पोल
दिल्ली धमाके के बाद चर्चा में आई फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की साजिश लगातार बेनकाब हो रही है. इन्हीं डॉक्टरों ने देश को बड़े धमाकों से दहलाने के लिए नेटवर्क तैयार किया था. जांच एजेंसी लगातार इन डॉक्टरों के लेकर खुलासे कर रही है. आतंकियों के इसी नेटवर्क में शामिल डॉ. मुजम्मिल शकील ने भी कबूला है कि आतंकी डॉक्टरों के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल के जेहन में कितना जहर भरा हुआ था. इसके साथ ही डॉ. मुजम्मिल ने डॉक्टर शाहीन के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जो जैश ए मोहम्मद की महिला कमांडर थी.
आतंकी डॉ. मुजम्मिल ने क्या किया खुलासा?
जांच एजेंसियों की पूछताछ में डॉ. मुजम्मिल ने कई राज उगले हैं. उसने जांच एजेंसी को बताया कि डॉ. शाहीन से उसकी मुलाकात अल-फलाह यूनिवर्सिटी में ही हुई थी. वह उम्र में उससे काफी बड़ी थी और उसकी सैलरी भी मुजम्मिल से ज्यादा थी. डॉ. मुजम्मिल शाहीन के प्यार में पागल हो गया था जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों ने साल 2023 में निकाह कर लिया.
इससे पहले डॉ. शाहीन ने दो शादियां की थी. उसका पहला पति जफर हयात महाराष्ट्र का रहने वाला है. जो डॉ. शाहीन के मॉडर्न ख्यालातों को लेकर पहले ही खुलासा कर चुका है. डॉक्टर शाहीन अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में बसना चाहती है उसे बुर्के से बहुत चिढ़ थी. डॉ. शाहीन का दूसरा पति गाजियाबाद में एक कपड़े की दुकान चलाने वाला था. जिससे उसकी कभी नहीं बनी. लेकिन अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जब उसने नौकरी शुरू किया तो वहां उसका अफेयर डॉ. मुजम्मिल से हो गया.
डॉ. मुजम्मिल ने जुटाया था विस्फोटक
दिल्ली धमाके के मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल ने ही धमाकों के लिए विस्फोटक जुटाए थे. जांच में उसके दो अन्य ठिकानों का भी पता चला है. जहां उसने विस्फोटक इकट्ठे किए थे. जांच में पता चला है कि डॉ. मुजम्मिल ने पहले फतेहपुर टागा और धौज गांव में किराए पर घर लिया. उसके बाद उसने खोरी जमालपुर गांव में पूर्व सरपंच का भी एक कमरा किराए पर लिया था. मकान मालिक जुम्मा खान का कहना है कि ये मकान तीन बेडरूम, एक हॉल और किचन वाला था. जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी से करीब 4 किलोमीटर दूर था.
खुद को कश्मीरी फल व्यापारी बताकर लिया था मकान
जांच में पता चला है कि डॉ. मुजम्मिल ने इसी साल अप्रैल से जुलाई तक इसी किराए के मकान में रहा था. जिसके लिए उसने 8,000 रुपये महीना किराया दिया था. जुम्मा खान ने जांच एजेंसी को बताया कि मुज़म्मिल ने उसे खुद को कश्मीरी फल व्यापारी बताया था और फलों का व्यवसाय शुरू करने की बात कही थी. लेकिन तीन महीने बाद उसने ये कहते हुए मकान खाली कर दिया कि वहां गर्मी बहुत है. जुम्मा खान का कहना है कि उन्हें उसपर कभी शक नहीं हुआ कि वह आतंकी है. जुम्मा खान ने एनआईए को बताया कि उनकी पहली मुलाकात अल-फलाह अस्पताल में हुई थी, जहां उनके भतीजे के कैंसर का इलाज चल रहा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us