Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए-नए खुलासे हो रहा है. अब इस मामले में विदेशी हैंडलर्स हंजुल्ला का नाम सामने आया है. जिसने डॉ. मुजम्मिल को 42 वीडियो भेजे थे.
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को कार में हुए धमाके के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब जांच में पता चला है कि दिल्ली धमाके के पीछे विदेशी हैंडलर हंजुल्ला का भी हाथ था. जिसने मुजम्मिल को 42 वीडियो भेजे थे. इस वीडियो को एक खास एप्लीकेशन के जरिए बनाया गया था. इन वीडियो के जरिए डू इट योरसेल्फ बम धमाकों के लिए ट्रेंड किया गया. इनकोडिंग एप्लीकेशन कम्युनिकेशन और विदेशी लिंक के सबूत भी मिले हैं. ये विदेशी हैंडलर्स मॉड्यूल को सुसाइड मिशन के लिए किस तरह उकसा रहे थे. उम्र का साइकोलॉजिकल जो प्रोफाइलिंग भी इसी एंगल से किया जा रहा था.
सामने आया विदेशी हैंडलर्स हंजुल्ला का नाम
हमारे सहयोगी विशाल पांडे ने हंजुल्ला के बारे में कुछ अहम जानकारियां हासिल की. उन्होंने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट में विदेश के लिंक सामने आया है. जिसके लिए तमाम गिरफ्तार आतंकियों के जब पासपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने खंगालने शुरू कर दिए हैं. जांच में पता चला है कि आतंकियों ने तुर्किए की यात्रा की थी. इन आतंकियों ने तुर्किए में जाकर हैंडलर से मुलाकात की. जिसमें सबसे पहले उकासा का नाम सामने आया था. उकासा इनको लगातार आगे की प्लानिंग प्लॉटिंग समझाता था. उसके बाद अब हंजल्ला का नाम सामने आया.
बम बनाने के भेजे थे 42 वीडियो
इस 42 वीडियो में विदेशी हैंडलर्स ने बम बनाने का पूरा प्रोसेस रॉ मटेरियल से लेकर के किस तरीके से एक पूरा का पूरा आईडी बनाया जाता है उसका पूरा प्रोसेस बताया था. वो डॉक्टर मुजम्मिल को भेजा गया था. जो है इंक्रिप्टेड चैनल्स के माध्यम से चाहे हम बात कर ले ऐप की या सिग्नल ऐप की या टेलीग्राम की इन तमाम ऐप से ये लोग बातचीत करते थे.
डॉक्टर उमर को भेजे गए थे वीडियो
आपको बता कि डॉक्टर उमर का बेहद करीबी ये हैंडल बताया जा रहा है और इसके साथ ही साथ अब सुरक्षा एजेंसी जांच पड़ताल लगातार कर रही है कुल तीन हैंडल्स का अभी तक सामने आया है. बता कि जो 42 वीडियो भेजा गया था इसमें कहीं ना कहीं सुसाइड बम्बिंग को लेकर के पूरी प्लानिंग प्लॉटिंग की गई थी कि आखिर किस तरीके से एक सुसाइड बमबर को तैयार किया जाए और किस तरीके से सुसाइड बम की पूरी प्रक्रिया जो है वो इन वीडियोस के माध्यम से कहीं ना कहीं डॉक्टर मुजमिल को डॉक्टर उमर को समझाने की कोशिश जो है वो की गई थी. यह 42 वीडियो जो है वो एविडेंस के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण निकल कर सामने आ रहे हैं और लगातार अब इन 42 वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर ये कहां से भेजा गया कब भेजा गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर रोटी के डिब्बे में गांजा ले जा रहा था यात्री, अधिकारियों ने लिया पकड़ा
ये भी पढ़ें: Delhi Blast: बांग्लादेश से जुड़ा कनेक्शन, छोटे भाई के पास मिला उमर का फोन...जानें दिल्ली ब्लास्ट के पांच बड़े अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us