/newsnation/media/media_files/2025/11/18/igi-1-2025-11-18-22-34-05.jpg)
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया गंजा Photograph: (ANI)
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने सोमवार को एक ऐसी तस्करी कोशिश पकड़ ली, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. बैंकॉक से लौट रहे एक यात्री के सामान में हाइड्रोपोनिक गांजा मिला, और वह भी इस तरह छिपाकर कि पहली नजर में किसी को शक न हो. अधिकारी इसे हाल के समय की सबसे “क्लीवर कंसीलमेंट” तकनीकों में से एक बता रहे हैं.
आखिर कैसे हुआ भंडाफोड़?
जानकारी के मुताबिक, यह यात्री 17 नवंबर 2025 को संचालित फ्लाइट 6E1064 से दिल्ली पहुंचा था. जैसे ही वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की ओर बढ़ा, प्रोफाइलिंग के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने उसे रोका. शुरुआती औपचारिकताओं के बाद उसके बैग की एक्स-रे स्कैनिंग कराई गई. यहीं से कहानी बदल गई. स्क्रीन पर अस्पष्ट और संदिग्ध आकृतियां दिखीं, जिनको देखकर अधिकारियों ने सामान की विस्तृत जांच का फैसला किया.
कस्टम अधिकारियों के उड़ गए होश
तलाशी के दौरान यात्रियों की रोज़मर्रा की रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों जैसे कुछ स्टील के बर्तन, डिब्बे और कंटेनर सामान्य लगे, लेकिन इनमें से दो-तीन बर्तनों का वजन असामान्य तौर पर ज्यादा निकला. कस्टम अधिकारियों ने जब इन्हें खोलकर देखा, तो पता चला कि इन बर्तनों के नीचे एक नकली तली बनाई गई है. इस फॉल्स बो bottom के भीतर हरे रंग का सूखा पौधनुमा पदार्थ भरा हुआ था.
निकला हाई क्वालिटी का गंजा
जांच आगे बढ़ाई गई तो यह सामग्री हाइड्रोपोनिक गांजा यानी उच्च गुणवत्ता का ‘ग्रो रूम’ में उगाया गया ड्रग निकला. कुल वजन 874 ग्राम था. इस तरह के पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय काला बाज़ार में काफी अधिक होती है, और तस्कर अक्सर इसे छोटे-छोटे पैकेटों में छिपाकर लाते हैं.
पहली बार यात्री ले रहा था
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह व्यक्ति किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था, या फिर पहली बार ड्रग ले जाने की कोशिश कर रहा था.
तस्करी के बदल रहे हैं तरीके
अधिकारियों के अनुसार, एयरपोर्ट पर तस्करी के तरीके लगातार बदल रहे हैं और ड्रग्स छिपाने के लिए तस्कर रोज नए तरीके आजमा रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रोफाइलिंग और तकनीकी जांच किस तरह बड़ी बारदातों को रोकने में मदद करती है. कस्टम की कार्रवाई के बाद मामले को आगे की जांच के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है.
#WATCH | Delhi Customs officials at IGI Airport on Monday intercepted a passenger arriving from Bangkok and recovered hydroponic weed cleverly concealed inside kitchen utensils.
— ANI (@ANI) November 18, 2025
According to officials, the passenger, travelling on flight 6E1064 dated 17.11.2025, was stopped at… pic.twitter.com/sBP7jtxvM1
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us