Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दी दस्तक, सुबह-शाम ठंडी हवाओं से बढ़ा ठिठुरन

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर महसूस होने लगा है. आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ले ली है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर महसूस होने लगा है. आईएमडी के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में अब मौसम धीरे-धीरे करवट लेने लगा है. दिन में हल्की धूप के बावजूद हवा में ठंडक महसूस की जा रही है. सुबह के समय जब तापमान नीचे चला जाता है, तब हल्की सर्दी का एहसास और बढ़ जाता है. खासकर सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक ठंडी हवाओं का असर इतना ज्यादा होता है कि लोग अब हल्की स्वेटर, जैकेट या शॉल पहनकर बाहर निकलने लगे हैं. शाम के समय भी जैसे ही सूरज ढलता है, हवा में ठंडक बढ़ जाती है और सर्दी का एहसास और गहरा हो जाता है. सड़कों पर लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं, वहीं घरों में एसी बंद हो चुके हैं और पंखे भी धीमी रफ्तार पर चल रहे हैं.

Advertisment

आईएमडी का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है. यानी सुबह और रात के समय अब ठंड का असर और तेज होगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार अक्टूबर में ही तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जबकि आमतौर पर इतनी ठंड नवंबर या दिसंबर में महसूस होती है.

दिवाली के बाद बढ़ेगी सर्दी की रफ्तार

आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. दिन में हल्की धूप रहेगी लेकिन हवा की गति 12 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने से ठंडक का असर बना रहेगा. दिन का तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा जबकि रात का तापमान लगातार गिरता रहेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिवाली के बाद तापमान में और गिरावट आएगी और दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी. कुल मिलाकर, इस बार दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने समय से पहले दस्तक दे दी है और आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, दिवाली पर मिल सकती है सशर्त मंजूरी

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सर्दियों के प्रदूषण से निपटने की तैयारी, द्वारका में ऑटोमैटिक एंटी-स्मॉग मिस्टिंग सिस्टम की शुरुआत

Delhi NCR Weather Forecast Delhi NCR Weather News Delhi NCR Weather Update Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News
Advertisment