दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और प्रदूषण का स्तर भी ऊंचा रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम तेजी से बदल रहा है. अक्टूबर के बीच में ही सर्दी की आहट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस बार राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. गुरुवार (16 अक्टूबर) की रात अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. दिन में हल्की धूप और रात में सर्द हवाओं के चलते मौसम शुष्क बना हुआ है.
हल्का कोहरा और गिरता तापमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 19 से 21 अक्टूबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा छाने की संभावना है. सुबह के समय धुंध और दिन में हल्की धूप बनी रहेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में तापमान में यह गिरावट श्रीलंका के पास बने चक्रवाती दबाव और ला नीना प्रभाव की वजह से है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में ठंडक बढ़ गई है.
प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
ठंड की शुरुआत के साथ ही दिल्ली की हवा खराब होने लगी है. तेज हवाओं की कमी के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शुक्रवार (17 अक्टूबर) सुबह 242 तक पहुंच गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिवाली से पहले हवा ‘बहुत खराब’ और उसके बाद ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच सकती है.
एनसीआर में मौसम और हवा का हाल
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है. लोग अब हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. हालांकि दिन में हल्की गर्मी बनी रहती है. इन सभी शहरों में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. गाजियाबाद और नोएडा का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. दिवाली के बाद सर्दी अपने चरम पर होगी और प्रदूषण भी नई चुनौती बनेगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में महिलाओं ने मनाया करवा चौथ, इस अंदाज में दिखीं सीएम रेखा गुप्ता
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, दिवाली पर मिल सकती है सशर्त मंजूरी