/newsnation/media/media_files/2025/10/10/cm-rekha-gupta-2025-10-10-19-52-33.jpg)
सीएम रेखा गुप्ता Photograph: (X/ani)
देशभर में आज करवाचौथ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह त्योहार खासतौर पर विवाहित महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन पति की लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए मनाया जाता है. महिलाएं इस दिन सूर्योदय से पहले उपवास करती हैं और शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद व्रत तोड़ती हैं.
दिल्ली सीएम ने मनाया करवाचौथ
आज सोशल मीडिया पर देश के कोने-कोने से सुहागिन महिलाओं के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का भी एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की महिलाओं के साथ मिलकर करवाचौथ का जश्न मना रही हैं. महिलाएं पारंपरिक परिधान और गहनों में सजी हुई हैं और साथ ही संगीत की धुन पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में रेखा गुप्ता भी खुलकर महिलाओं के साथ नाचती और त्योहार की खुशी में शामिल होती दिख रही हैं.
क्यों मनाया जाता है ये पर्व?
करवाचौथ का पर्व मुख्य रूप से सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी उम्र की कामना के लिए मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं दिनभर पानी और भोजन से परहेज करती हैं और केवल शाम को चंद्रमा की पूजा करके व्रत तोड़ती हैं. इसे पति-पत्नी के प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी माना जाता है. कई क्षेत्रों में महिलाएं सज-धज कर मेहंदी, गहने और पारंपरिक कपड़े पहनती हैं और सामूहिक रूप से पूजा करती हैं.
क्यों महत्वपूर्ण ये पर्व?
सांस्कृतिक दृष्टि से भी यह पर्व महत्वपूर्ण है. महिलाएं अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर रंग-बिरंगी सजावट करती हैं, मिठाइयां और पकवान बनाती हैं और त्योहार की रौनक में चार चांद लगाती हैं. इस अवसर पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य भी आयोजित किए जाते हैं.
आज के इस खास दिन सोशल मीडिया पर भी महिलाओं की भागीदारी दिख रही है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का वीडियो इसका जीवंत उदाहरण है, जहां उन्होंने ना सिर्फ अपना उत्साह दिखाया बल्कि महिलाओं के साथ इस त्योहार को और खास बना दिया.
उनके साथ दिख रही महिलाएं भी उत्साह और आनंद में डूबी हुई हैं, जिससे यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोगों तक त्योहार की खुशी पहुंच रही है. करवाचौथ न केवल परंपरा और रीति-रिवाज का प्रतीक है, बल्कि यह पति-पत्नी के बीच प्रेम, सम्मान और समर्पण को भी उजागर करता है. ऐसे में यह पर्व हर साल महिलाओं के लिए उत्सव और भक्ति का मेल लेकर आता है.
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta joins other women to dance and celebrate #KarwaChauthpic.twitter.com/YP0LvuIRMg
— ANI (@ANI) October 10, 2025
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट: व्यापारियों के खातों में 694 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड