दिल्ली में यमुना का जलस्तर 206 मीटर पार कर गया है. राजधानी के 24 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं. प्रशासन पानी निकालने और राहत कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन लोगों को अभी भी कई जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है. यमुना का जल स्तर पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ा हुआ है. हालात यह हैं कि राजधानी के 24 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं. हालांकि कल (04 सितंबर) के मुकाबले पानी कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन स्थिति अभी भी खतरनाक बनी हुई है.
जल स्तर डेंजर लेवल से ऊपर
यमुना का डेंजर लेवल 205.33 मीटर है, जबकि फिलहाल जल स्तर करीब 206.36 मीटर से ऊपर बना हुआ है. कल यह लेवल 207 से 208 मीटर तक पहुंच गया था. इस कारण सिविल लाइन और निगम बोध घाट जैसे निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन बारिश की संभावना अभी भी है.
पंपों से हो रही पानी निकासी
आपको बता दें कि प्रशासन ने प्रभावित इलाकों से पानी निकालने के लिए बड़े-बड़े पंप लगाए हैं. इन पंपों के जरिए पानी को वापस यमुना में डाला जा रहा है. कल जहां सड़कों पर काफी ज्यादा पानी था, वहीं आज थोड़ी कमी आई है. जगह-जगह अस्थायी बांध बनाए गए हैं ताकि पानी और अंदर न घुसे. बावजूद इसके, पंपों की संख्या इतनी नहीं है कि तेजी से हालात सुधर सकें.
ट्रैफिक जाम और लोगों की परेशानी
सबसे बड़ी दिक्कत अब ट्रैफिक जाम की है. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां बीच रास्ते बंद हो रही हैं. निगम बोध घाट के पास कई वाहनों के खराब होने की वजह से लोगों को पैदल निकलना पड़ा. सुबह के समय स्थिति संभली रही, लेकिन जैसे ही ऑफिस जाने वालों की भीड़ सड़कों पर उतरेगी, जाम और बढ़ेगा.
कई इलाकों में घरों और गलियों में पानी भर गया है. लोग टेंटों में शिफ्ट किए जा रहे हैं. छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं. किसी का स्कूटर बंद हो गया, तो किसी की कार पानी में फंस गई. लोग अपनी गाड़ियां धक्का देकर पानी से निकालते नजर आए. कई परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर और नावों का सहारा लिया जा रहा है.
खतरा अभी टला नहीं
भले ही जल स्तर कल से कुछ कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. अगर दोबारा बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन लोगों की दिक्कतें अभी खत्म नहीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi Floods: दिल्ली में यमुना का जलस्तर ने खतरे को किया पार, आपात स्थिति से निपटने को तैयार
यह भी पढ़ें- Flood In Delhi: दिल्ली में डूबे तिब्बती बाजार, और अब डूब गया Monastery Temple