Flood In Delhi: दिल्ली में डूबे तिब्बती बाजार, और अब डूब गया Monastery Temple

यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, इसके कारण कई इलाकों जलमग्न हो चुके हैं. सड़कों पर यातायात ठप पड़ चुका है.  

यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, इसके कारण कई इलाकों जलमग्न हो चुके हैं. सड़कों पर यातायात ठप पड़ चुका है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update

यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसका असर दिल्ली के कश्मीरी गेट और आसपास के क्षेत्रों में दिख रहा है. वसुदेव घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया. यमुना का पानी अब सड़कों की ओर बढ़ने लगा है. इससे दिल्ली को हरियाणा और पंजाब से जोड़ने वाले राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा. दिल्ली का तिब्बती बाजार और मोनास्ट्री मार्केट भी पानी में डूब गया है. यहां पर एक से दो फीट तक पानी जमा है.

Advertisment

दिल्ली में इन दिनों जमकर बरसात जारी है. वहीं यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ (Delhi Flood Alert) जैसे हालात बने हुए हैं. यमुना के करीब के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इसकी वजह से लोगों के घर में सामान डूब गए. वह राहत कैंपों में जाने के लिए मजबूर हैं. यमुना का जलस्तर 207.47 मीटर तक पहुंच चुका है. यह अब तक का तीसरा सबसे ऊंचा स्तर है. नदी के किनारे पर आई भीषण बाढ़ से रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों इलाके प्रभावित हो रहे हैं. रिहायशी इलाकों से श्मशान घाट तक हर जगह हालात बिगड़े हुए हैं. बाढ़ के खतरे के बीच दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बरसात हो रही है. फरीदाबाद में मूसलाधार बरसात से हाहाकार है. वहीं गाजियाबाद और गुरुग्राम में तेज बरसात होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देश के दूसरे राज्य राज्य जैसे, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के साथ उत्तराखंड भी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की मार झेल रहे हैं. 

Danger of flood in Delhi Flood in Delhi
Advertisment