Delhi Flood Alert: दिल्ली में तबाही की चेतावनी, बढ़ा यमुना का जलस्तर

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. प्रशासन ने लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लोहे के पुराने पुल पर बने निशान से साफ दिख रहा है कि जलस्तर 205.33 मीटर को पार कर चुका है और लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन के अनुसार देर रात तक यह स्तर 206.50 मीटर तक पहुंच सकता है.

Advertisment

आपको बता दें कि सरकार और प्रशासन ने दिल्ली के लो-लाइन इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है. इनमें गढ़ी मांडू, यमुना बाजार, मोनेस्ट्री एरिया, उस्मानपुर और मयूर विहार जैसे इलाके शामिल हैं. इन जगहों पर पानी भरने का खतरा है. इसलिए लोगों को सुरक्षित ऊंचाई वाले स्थानों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है.

वासुदेव घाट डूबा

कश्मीरी गेट स्थित वासुदेव घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है. यहां यमुना आरती होती थी, लेकिन अब पानी पूरे घाट पर फैल चुका है. प्रशासन ने आम लोगों की एंट्री बंद कर दी है. कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास रिंग रोड पर पानी रोकने के लिए मिट्टी से भरे कट्टे लगाए गए हैं.

हरियाणा से छोड़ा गया पानी

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से सोमवार (01 सितंबर) को लगातार लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह पानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पहुंच रहा है. ऐसे में जलस्तर और बढ़ने की संभावना है.

प्रशासन की तैयारी

दिल्ली सरकार का दावा है कि लो-लाइन एरिया में रहने वालों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जा रही है. जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा.

प्रशासन और सरकार का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन अलर्ट रहना जरूरी है. अगर आप लो-लाइन एरिया में रहते हैं तो सुरक्षित जगह पर चले जाएं. अगर प्रशासन आपसे घर खाली करने को कहे तो सहयोग करें.

यह भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: बाढ़ के खतरे के बीच दिल्ली में बंद हुए ओल्ड आयर ब्रिज, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी


यह भी पढ़ें- Delhi Riots Case: शरजील इमाम और उमर खालिद को कोर्ट से झटका, HC ने जमानत याचिका की खारिज

Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News flood news Delhi flood alert delhi floods update Delhi Flood Flood in Delhi Delhi Floods news Yamuna Delhi Floods Danger of flood in Delhi
Advertisment