दिल्ली में एक BMW कार ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और फिर सबूत मिटाने की कोशिश की. हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के धौलाकुआं इलाके में हुए BMW कार हादसे में बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस ने आरोपी महिला गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि यह हादसा रविवार (14 सितंबर) दोपहर हुआ, जब तेज रफ्तार BMW कार ने मोटरसाइकिल पर जा रहे नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी. इस हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर घायल हो गईं. दोनों वित्त मंत्रालय में उपसचिव पद पर कार्यरत थे और घर लौट रहे थे.
#WATCH | Dhaula Kuan BMW accident case: The woman driver of the BMW car, Gaganpreet Kaur, aged 38 years, resident of Gurugram, Haryana, who was arrested by Delhi Police, brought to DDU Hospital for medical examination pic.twitter.com/AEDVzSV3NW
— ANI (@ANI) September 15, 2025
हादसे का पूरा घटनाक्रम
पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे के समय BMW गाड़ी गगनप्रीत कौर ही चला रही थी. दुर्घटना में बाइक डिवाइडर से टकराई और गाड़ी पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों ने गगनप्रीत को बाहर निकाला. गगनप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति, बच्चों और मेड के साथ सफर कर रही थी. हादसे के बाद उसने घायल दंपती को अपनी गाड़ी में अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन नजदीकी अस्पताल के बजाय उन्हें लगभग 22 किलोमीटर दूर ले जाया गया.
मृतक की पत्नी का बयान
संदीप कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के बेहोश होने पर मदद की गुहार कर रही थीं. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने की जगह दूर के अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में भी समय पर इलाज नहीं मिला. इससे उनके पति की जान चली गई और उन्हें खुद भी गंभीर चोटें आईं.
पुलिस की कार्रवाई
गगनप्रीत कौर को जीटीबी नगर के न्यू लाइफ अस्पताल से हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (लापरवाह ड्राइविंग), धारा 125 (लापरवाह हरकत), धारा 105 (ऐसा अपराध जिससे मौत हो जाए लेकिन हत्या न मानी जाए) और धारा 238 (सबूत मिटाना या झूठी जानकारी देना) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब ब्लड रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसे के समय वह नशे में थी या नहीं. अभी तक शराब सेवन की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- BMW Accident: नवजोत सिंह केस में आया बड़ा अपडेट, इसलिए गगनप्रीत लेकर गई थी 20 किलोमीटर दूर अस्पताल
यह भी पढ़ें- Delhi BMW Accident: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, BMW से मारी थी टक्कर