BMW Accident: नवजोत सिंह केस में आया बड़ा अपडेट, इसलिए गगनप्रीत लेकर गई थी 20 किलोमीटर दूर अस्पताल

Delhi BMW Accident: दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले हुए हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने गुत्थी सुलझा लिया है. आरोपी गगनप्रीत ने बताया कि आखिर क्यों वह पीड़ितों को 20 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर गई थी.

Delhi BMW Accident: दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले हुए हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई. इस घटना में पुलिस ने गुत्थी सुलझा लिया है. आरोपी गगनप्रीत ने बताया कि आखिर क्यों वह पीड़ितों को 20 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर गई थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Delhi BMW Accident Case

Delhi BMW Accident Case Photograph: (Social)

BMW Accident: दिल्ली में हुए बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट मामले में आखिरकार वह रहस्य साफ हो गया है, जो अब तक पुलिस के लिए सबसे बड़ी पहेली बना हुआ था. हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई थीं. कार चला रही महिला गगनप्रीत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

तो इसलिए 20 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया

Advertisment

दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे के बाद गगनप्रीत नवजोत सिंह को 20 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल लेकर गई. पूछताछ में महिला ने बताया कि कोविड काल के दौरान इसी अस्पताल ने उसकी बेटी की जान बचाई थी. इसी वजह से उसने घायलों को पास के अस्पतालों की बजाय सीधे वहीं ले जाने का फैसला किया.

हादसे के समय बीएमडब्ल्यू कार में पांच लोग सवार थे. गाड़ी की आगे की सीट पर गगनप्रीत की 6 साल की बेटी और पीछे की सीट पर 4 साल का बेटा, पति परीक्षित कक्कड़ और मेड मौजूद थे. हादसे में कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं लगी, जबकि बाइक सवार नवजोत सिंह और उनकी पत्नी ही गंभीर रूप से घायल हुए.

ये है पूरा मामला

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, महिला की बीएमडब्ल्यू रिंग रोड पर अचानक दाहिनी ओर डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार पलट गई और सामने चल रही नवजोत की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी बगल में चल रही एक बस से भी टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि नवजोत सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

किन धाराओं में हुई गिरफ्तारी?

गगनप्रीत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इनमें शामिल हैं –

धारा 281 : सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाकर मानव जीवन को खतरे में डालना.

धारा 125 : दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना.

धारा 105 : गैर इरादतन हत्या (जो हत्या के बराबर नहीं है).

धारा 238 : अपराध के साक्ष्य मिटाना या अपराधी को बचाने के लिए झूठी जानकारी देना.

पुलिस जांच जारी

फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. आरोपी महिला से पूछताछ जारी है और हादसे से जुड़े हर पहलू की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान इस केस में अहम सबूत साबित होंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi BMW Accident: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, BMW से मारी थी टक्कर

Delhi Road Accident BMW accident Delhi BMW Accident Delhi News Delhi news in hindi Delhi NCR state news state News in Hindi
Advertisment