रविवार को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो भारत में भी दिखेगा. इस बार तीन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिससे कुछ राशियों के लिए समय शुभ रहेगा तो कुछ राशियों को सतर्क रहना होगा.
रविवार (7 सितंबर) को साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो भारत में भी दिखाई देगा. आज ही पितृ पक्ष की शुरुआत हुई है, जिससे चंद्र ग्रहण का धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया है. यह खगोलीय घटना तो है ही, साथ ही ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत महत्वपूर्ण और अशुभ माना जाता है. आपको बता दें कि इस बार तीन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं- भाद्रपद पूर्णिमा, पितृ पक्ष और खग्रास चंद्र ग्रहण. ऐसे में कई राशियों पर इसका खास प्रभाव पड़ेगा.
राहु और चंद्रमा की युति कुंभ राशि में होगी, जबकि सूर्य और केतु की युति कन्या राशि में बनेगी. ये दोनों योग ग्रहण का प्रभाव बढ़ाएंगे. ज्योतिषियों का कहना है कि इससे देश-दुनिया पर बुरा असर पड़ सकता है- कहीं प्राकृतिक आपदा, जलजला या युद्ध जैसी घटनाएं हो सकती हैं. हालांकि इसका प्रभाव हर किसी पर अलग होगा- कुछ राशियों के लिए अच्छा और कुछ के लिए मुश्किल समय. आइए जानें कौन-कौन से उपाय करके इस समय को सुरक्षित और सकारात्मक बनाया जा सकता है.
किन राशियों पर असर पड़ेगा?
पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी के अनुसार, चार राशियों- मेष, वृष, कन्या और धनु पर सकारात्मक असर होगा. इनकी किस्मत चमकेगी, आर्थिक लाभ मिलेगा और रुका हुआ काम बनेगा. जबकि मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. इन राशियों के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
राशियों के अनुसार उपाय
मेष राशि:- आर्थिक लाभ मिलेगा, प्रॉपर्टी में फायदा होगा. हनुमान जी के मंत्र “ॐ हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्” का जप करें. वाणी पर नियंत्रण रखें.
वृष राशि:- सुख-संसाधनों में वृद्धि होगी. माता-पिता का साथ मिलेगा. भगवान शिव की पूजा करें और “ॐ सोम सोमाय नमः” का जप करें.
मिथुन राशि:- मानहानि का डर रहेगा. गलत व्यवहार से बचें. “ॐ भालचंद्राय नमः” और “ॐ विकटाय नमः” का जप करें.
कर्क राशि:- स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. मानसिक तनाव बढ़ेगा. “ॐ नमः शिवाय” का जप करें और सकारात्मक सोच रखें.
सिंह राशि:- पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. विवाद से बचें. “ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वेण्यं…” मंत्र का जप करें.
कन्या राशि:- सुख-दुख दोनों मिल सकते हैं. शत्रुओं से सावधानी रखें. “ॐ गंग गणपतय नमः” और “ॐ लंबोदराय नमः” का जप करें. गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं.
चंद्र ग्रहण के समय शांत मन से पूजा-पाठ करना और संयम रखना आवश्यक है. इससे ग्रहों के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है. ज्योतिषियों के अनुसार, यह समय सभी राशियों के लिए सावधानी और आत्मनियंत्रण का है.
यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में लगेगा या नहीं? जानें
यह भी पढ़ें- Chandra Grahan 2025: 100 साल बाद दुर्लभ चंद्र ग्रहण, रविवार को इस टाइम से हो जाएं सावधान